Ghouse Azam के 11 मुबारक नाम हिंदी में

अस्सलामु अलैकुम मेरे प्यारे अजिज भइओ बहनो आज हम इस पोस्ट में बात करेंगे ग़ौसे आज़म ( Ghouse Azam ) के 11 नाम जो आप को सायद ही मालूम होगा और ओ कौन सा नाम है हम इस पोस्ट में बताएंगे तो आप इस पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़े|

Ghouse Azam – रज़ियल्लाहु तआला अन्हु का जन्म कब हुआ 

Ghouse Azam रज़ियल्लाहु तआला अन्हु का जन्म इस्लामिक क्लैंडर के मुताबिक 1 रमजान 470 हिजरी और अंग्रेजी तारिक के मुताबिक 18 मार्च 1078 को इराक के छोटे से कसबे गिलान में पैदा हुए इनका पूरा नाम Muhiyuddin Abu Muhammad Abd al- Qadir al- Gilani al-Hasani wa`l-Husayni है|

ग़ौसे आज़म रज़ियल्लाहु तआला अन्हु के वालिद (पिता) वालिदा (माता) का नाम किया है|

इनके वालिद (पिता) का नाम हजरत अबू सालिह मूसा अल हसनी और इनके वालिदा (माता) का नाम बीबी उम्मुल खैर फातिमा था

ग़ौसे आज़म  का बचपन का करिश्मा |

Ghouse azam जन्म के समय ही आप सेहरी से इफ्तार तक मां का दूध नहीं पीते. जिस तरह रोजेदार रोजा रखता है, उसी तरह आप मां का दूध केवल सेहरी व इफ्तार के वक्त पीते थे. आप जब दस साल के हुए और मदरसा में पढ़ाई करने जाया करते थे तो फरिश्ते आते और आप के लिए मदरसा में बैठने की जगह का इंतजाम करते

फरिश्ते दूसरे बच्चों से कहते थे अल्लाह के वली के लिए बैठने की जगह दो  आप का लकब मोहिउद्दीन है आप मजहब की तबलीग करने के लिए बगदाद गये.Ghouse azam ने सन 521 हिजरी में लोगों को इस्लाम और दिन की बातों को फैलाएं और लगातार 40 सालों तक बग़दाद के लोगों को इस्लाम की अच्छाई को बताते रहें |

561 हिजरी तक ग़ौसे आज़म ने लगातार बहुत मजबूती से नेकी व इस्लाम की बातों को लोगों तक पहुंचाते रहें रहे.आप की मजलिस में लोगों की भीड़ उमड़ती भीड़ को देखकर ईदगाह में बयान देना शुरू किये, लेकिन वहां भी जगह कम पड़ जाती थी

इसके बाद दूर शहर से बाहर खाली जगहों पर जाकर बयान फरमाते थे उस जमाने में उनके मजलिस में 70-70 हजार लोगों की भीड़ जमा हो जाती थी. रवायत है कि ग़ौसे आज़म के बयान सुनने के लिए जिन्नात भी उस मजलिस में शिरकत करते थे. आप के पास बेशुमार इल्म था. जिसका फायदा इस्लाम और दुनिया को मिला और इस्लाम नये सिरे से जिंदा हुआ.

ग़ौसे पाक के 11 मुबारक नाम हिंदी में

  1. हज़रत सय्यिदु मुहिय्युद्दीनि अमीरुल्लाहि

2. हज़रत ओलियाऊ मुहिय्युद्दीनि अमानुल्लाहि

3. हज़रत शेख मुहिय्युद्दीनि फ़ज़लुल्लाहि

4. हज़रत मौलाना मुहिय्युद्दीनि नूरुल्लाहि

5. हज़रत सुल्तानु मुहिय्युद्दीनि सैफुल्लाहि

6. हज़रत ग़ाैसु मुहिय्युद्दीनि कुतुबुल्लाहि

7. हज़रत ख्वाजा मुहिय्युद्दीनि फरमानुल्लाहि

8. हज़रत मख़दुमू मुहिय्युद्दीनि बुरहानुल्लाहि

9. हज़रत मिसकीनु मुहिय्युद्दीनि क़ुद्सुल्लाहि

10. हज़रत फकीरू मुहिय्युद्दीनि शाहिदुल्लाहि कद्द-सल्लाहु सिर्रहुल अज़ीजु

11. हज़रत दरवेश मुहिय्युद्दीनि अमानुल्लाहि

अगर और भी इस्लामिक मालूमात करना चाहते है तो क्लिक करे:-        click here 

अगर आप सरकारी योजना के बारे जानना चाहते है तो क्लिक करे:-       click here

दोस्तों कैसी लगी आपको ये इस्लामिक इनफार्मेशन आप हमें जरूर बताएं और अगर आपको हमसे कोई सवाल या सुझाव देना हो तो कमेंट या ईमेल जरूर करें |

Leave a Comment