Chand dekhne ki dua | चाँद दखने की दुआ और उसकी फजीलत

“बिस्मिल्ला हिर्रहमा निर्रहीम”

अस्सलामो अलैकुम नाजरीन आज हम इस पोस्ट मे बात करेंगें chand dekhne ki dua के बारे में अगर आप नया महीने का चाँद देख रहे है तो आप को पता होना चाहिए की चाँद देखने के बाद दुआ पढ़ी जाती है और इसका बहुत बड़ा फजीलत बताया गया है इस पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़े और दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें 

जब भी नया चाँद देखें तो इस प्यारी और छोटी सी चाँद देखने की दुआ को पढ़कर उस चाँद को देखिये यक़ीनन हदीस शरीफ में दर्ज इस नया चाँद देखने की दुआ को पढ़ने की बरकत से हर महीने का चाँद हमारे लिए खुशियां लेकर आएगा.और इससे देखने का भी सवाब हासिल होगा इंशा अल्लाह और महीने शुरू होने के साथ ही इस दुआ के ज़रिये खूब अजर वो सवाब भी कमाए न जाने कौनसी सुन्नत पर अमल हमें जन्नत का हक़दार बना दे

आप जबभी चाँद देखने (new moon) तो निचे दिए गए दुआ को जरूर पढ़ें और ये दुआ पढ़ने के बाद अपनी नेक और जायज दुआ अल्लाह बारक़ व तआला से मांगे इन्शाह अल्लाह आपकी दुआ जरूर क़ुबूल होगी आपके बेहतर के लिए हमने इस दुआ को हिंदी इंग्लिश और अरबिक में लगा दिए है |

चाँद देखने के बाद पढ़ने की दुआ अरबिक – Chand Dekhne ki dua in arabic 

اَللّٰهُمَّ أَهِلَّهُ عَلَيْنَا بِالْيُمْنِ وَالْاِيْمَانِ وَالسَّلَامَةِ
وَالْاِسْلَامِ رَبِّىْ وَرَبُّكَ اللهُ

 Chand Dekhne ki dua in Hindi – चाँद देखने के बाद पढ़ने की दुआ

 “अल्लाहुम्मा अहिल्लहु बिल युमनी वल इमानि वस सलामती वल इस्लामी वत्ताफीकी” लिमा तुहिब्बु व तरदा रब्बी व रब्बू कल्लाह

Chand Dekhne ki dua – चाँद देखने के बाद पढ़ने की दुआ इंग्लिश

Allahumma ahillahu alaina bil amni wal imani was salamati wal islam Rabbi wa Rabbuk Allah 

तर्जुमा :- ऐ अल्लाह तू इस चाँद को हम पर अमन व ईमान सलामती और इस्लाम के साथ तलु फरमा मेरा और तेरा रब अल्लाह है |

ऐ अल्लाह इस चाँद को हमारे ऊपर बरकत और ईमान और सलामती और इस्लाम के साथ और इन आमाल की तौफीक के साथ निकला हुआ रख जो तुझे पसंद है ऐ चाँद मेरा और तेरा रब अल्लाह है |

उम्मीद है की आपको ये इस्लामिक इनफार्मेशन पसंद आया होगा तो इसे जितना ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि ये जानकारी हर मुसलमान भाई तक पहुँच सके अगर आपको इससे जुड़े कोई सवाल पूछना हो तो ईमेल या कमेंट कर के पूछ सकते है | अल्लाह हाफ़िज़

Leave a Comment