Sana Subhanaka Dua | सना पढ़ने का तरीका हिंदी, अंग्रेजी और अरबी में

अस्सलामु अलैकुम वरहमतुल्लाह वबरकाताहु मुसलमान भाइयों और बहनो क्या आप नमाज़ में पढ़ी जाने वाली सना दुआ यानि सना सुभानाका की तलाश में है जिसको लोग सना सूरह भी कह देते है।

बहुत सारे लोग नमाज में सना को पढ़ते वक़्त लफ्ज़ में थोड़ा गलती कर देते है इसीलिए आज सना हिंदी, अंग्रेजी और अरबी इन तीनो भाषाओ में सिखने को मिलने वाला है।

कुछ लोगो को यह भी मालूम नहीं होता है की सना सुभानाका कब कब पढ़ते है या सना का तर्जुमा भी मालूम नहीं होता है क्युकी आज कल जैसा माहोल इंडिया में बन रहा है उस लिहाज़ से तर्जुमा का सीखना बहुत जरुरी हो जाता है।

sana-dua

सना क्या है?

सना एक दुआ है जिस तरह से इस्लाम में बहुत सारे दुआ हमारे नबी मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहे वसल्लम ने दिया और उसे अलग अलग खास मोके भी पढ़ने का भी हुक्म दिया उसी तरह सना दुआ नमाज़ शुरू करने के लिए पढ़ा जाता है।

सना में अल्लाह सुबान व ता’अला की तारीफ बयान किया गया है जो इसे पढ़ता है वह अल्लाह की सान में तारीफ़ करता है जिससे पढ़ने वाले को सवाब मिलता है।

सना दुआ कब पढ़ी जाती है?

सना सुभनाका को कभी भी कही भी पढ़ सकते है लेकिन कुछ ऐसे भी दुआ होते है जिसको सिर्फ कुछ खास मोके पर भी पढ़ा जाता है उसी तरह सना को नमाज़ में पढ़ते है।

सना इमाम को भी पढ़ना होता है और पीछे मुक्तदी को भी पढ़ना होता है उसी तरह अकेले भी पढ़ रहे है तो सना पढ़ना होता है।

इससे ये साबित होता है की जो शख्स नमाज़ पढ़ेगा उसके लिए नमाज की सना बहुत जरुरी हो जाता है और इस पोस्ट के जरिये आपको नमाज में सना पढने का तारिका मालूम हो जायेगा।

सना नमाज़ में कब पढ़े?

सना सुभनाका नमाज़ में पढ़ा जाता है यानि जब नमाज़ का वक़्त होता है तब नमाज़ पढ़ने के लिए जाते है चाहे वह कोई भी नमाज़ क्यों ना हो. नमाज की नियत करने के बाद दोनों हाथो को उठाथे हुए अल्लाहु अकबर कह कर हाथ बांध लेते है नमाज की सना पढ़ते है।

सना हिंदी में

सुबहानकल्लाहुम्मा वबि ‘हम्दिका व तबारक कस्मुका व त’आला जद्दुका व ला इलाहा ग़ैरुक।

सना दुआ अरबी में

سُبْـحانَكَ اللّهُـمَّ وَبِحَمْـدِكَ وَتَبارَكَ اسْمُـكَ وَتَعـالى جَـدُّكَ وَلا إِلهَ غَيْرُك

सना दुआ अंग्रेजी में

Subhanaka Allahumma wa bi hamdika, wa tabarakas-muka, wa ta’ala jaduka, wa la ilaha ghairuka.

सना का तर्जुमा हिंदी में

ऐ अल्लाह! मैं तेरी हम्द (तारीफ) और पाकी व सना बयान करता हूँ और मुझे मालूम है की सिर्फ तेरा ही नाम बरकत वाला है, तेरी शान उम्दा है। तेरे इलावा कोई माबूद नहीं।

sana-ki-dua

नमाज़ में सना क्यों पढ़ते है?

जब कोई बंदा नमाज़ के लिए खड़े होता है तो अल्लाह के दरबार में हाज़िर होता है और एक अहम इबादत के लिए अल्लाह के सामने खड़े होते है इसीलिए उसकी शुरुआत अल्लाह की तारीफ बड़ाई और हम्द सना से करते है।

सना पढ़ना सुन्नत है या वाजिब?

नमाज़ में सना सुभनाका पढ़ना सुन्नत है।

सना दुआ पढ़ना किसके लिए जरुरी है?

सना एक दुआ है जो नमाज़ शुरू करने से पहले पढ़ा जाता है जो इमाम को भी पढ़ना चाहिए और उसके पीछे मुकद्दी को भी पढ़ना चाहिए इसके साथ जो अकेले नमाज़ पढ़ रहा है उसको भी सना पढ़ना चाहिए।

अगर नमाज़ में सना पढ़ना भूल जाए तो क्या करे?

अगर कोई शख्स नमाज़ में सना पढ़ना भूल जाए तो कोई गुनाह नहीं है और सजदा साहू भी करने की जरुरत नहीं है क्युकी सजदा साहू वाजिब की होती है सुन्नत की नहीं।

इमाम के साथ नियत बांधे तो सना कब पढ़े?

जब कोई शख्स इमाम के साथ नियत बंधता है तो इमाम भी सना पढ़ेगा और मुकदी यानि पीछे पढ़ना वाला शख्स भी साथ साथ सना पढ़ेगा।

नमाज़ में लेट से पहुंचा और इमाम सना पढ़ चूका है तो क्या करे?

जब कोई शख्स मस्जिद में लेट पहुंचा जहाँ पर जमात खड़ा है तब तक इमाम साहब सना के साथ सुरह फातिहा भी पढ़ चुके है तो मुकद्दी दो काम करे:

पहला अगर नमाज़ सिर्री है यानि इमाम किरात धीमी अहिस्ता आवाज़ से पढ़ता है जैसे जोहर और असर की नमाज तो इसमें सना पढ़ा जायेगा।

दूसरा अगर नमाज़ जाहरी है यानि इमाम तेज़ आवाज़ से किरात पढ़ता है जैसे फज़र, मगरिब और ईशा की नमाज तो आपको सना नहीं पढ़ना है बलके चुपचाप इमाम की सूरत सुनना है।

दूसरी और तीसरी रकात में जमात के साथ सामिल हुआ और सना छुट गया तो क्या करे?

जब कोई शख्स मस्जिद में पहुंचा तो इमाम साहब पहली रकात पढ़ चुके है और दूसरी या तीसरी या चौथी रकात में पढ़ रहे है तो आप भी इमाम के साथ सामिल हो कर सलाम फेर दे। फिर जो बाकि रकात रह गया है उसको पूरा करने के लिए खड़े हो तो सबसे पहले सना सुभनाका से शुरू करेंगे।

दोस्तों मुझे उम्मीद है की आज की पोस्ट जिसमे सना की दुआ यानि सना सुभनाका सिखने को मिला जो बहुत पसंद आया होगा।

अगर दोस्तों इसी तरह का इस्लामिक जानकारी duanamaz.com पर सीखना चाहते है तो इस पोस्ट में अपने सोशल मीडिया पर जरुर शेयर करे।

Leave a Comment