Ramzan Ke Teeno Ashre Ki Dua | रमजान के तीनो अशरे की दुआ हिंदी में 

अस्सलामु अलैकुम मेरे प्यारे अजिज भइओ बहनो आज में आपको रमजान के अशरे की दुआ के बारे में बताऊंगा। रमज़ान के अशरे की दुआ को हर मुस्लमान को रमज़ान में ज़रूर पढ़ना चाहिए।

रमज़ान में अशरा क्या होता है ?

रमज़ान में अशरा दिन को कहते हैं, रमज़ान में तीन अशरे होते है इन सब अशरे की अलग अलग फ़ज़ीलत है। रमज़ान में पहले 10 रोज़े तक पहला अशरा, 11 से 20 रोज़े तक दूसरा अशरा, और 21 से 30 रोज़े तक तीसरा अशरा होता है।

रमज़ान का पहला अशरा अल्लाह पाक से दया और माफ़ी मांगने के लिए, दूसरा अशरा अल्लाह पाक से सही रस्ते पर चलने और माफ़ी मांगने के लिए, और तीसरा अशरा अल्लाह पाक से जहन्नुम की आग से बचने के लिए होता है।

ashura-dua

रमजान के पहले अशरे की दुआ

रमज़ान के पहले अशरे में हम अल्लाह पाक से दया और माफ़ी मांगने के लिए के लिए दुआ करते हैं क्युकी बेशक अल्लाह पाक ही बहुत रहम दिल है और वही माफ़ करने वाला है।

पहले अशरे की दुआ हिंदी में

रब्बिग़ फिर वर-हम वा अंता खाइरुर राहिमीन

पहला अशरे की दुआ का तर्ज़ुमा हिंदी में

हमारे रब, हमें माफ़ करें और हम पर रहम करें, क्योंकि बेशक आप रहम करने वालों में सबसे अच्छे हैं।

पहले अशरे की दुआ अरबी में

رَبِّ اغْفِرْ وَارْحَمْ وَاَنْتَ خَيْرُ الرَّاحِمِيْنَ

पहले अशरे की दुआ का तर्ज़ुमा

اے ہمارے رب! ہمیں بخش دے اور ہم پر رحم کر، کیونکہ تو رحم کرنے والوں میں بہترین ہے۔

पहले अशरे की दुआ इंग्लिश में

Rabbig fir war-ham wa-anta khairur-raahimeen

पहले अशरे की दुआ का तर्ज़ुमा अंग्रेजी में

Our Lord, forgive us and have mercy on us, for You are the best of those who show mercy

रमजान के दूसरे अशरे की दुआ

रमज़ान का दूसरा अशरा अल्लाह से माफ़ी और रहमत के मांगने के लिए है। हम सबको मालूम ही है की हम जाने अनजाने में बहुत गुनाह कर देते है, इसलिए दूसरे अशरे में हमें अल्लाह पाक से माफ़ी और रहमत मांगनी चाहिए।

दूसरे अशरे की दुआ हिंदी में

अस्तग़्फिरुल्लाह रब्बी मिन कुल्लि ज़म्बिन वा आतूबु इलैहि

दूसरे अशरे की दुआ का तर्ज़ुमा हिंदी में

मैं अपने सभी गुनाहों के लिए अपने रब, अल्लाह पाक से माफ़ी मांगता हूँ और उसकी ओर मुड़ता हूँ।

रमजान के दूसरे अशरे की दुआ अरबी में

اَسْتَغْفِرُ اللّٰهَ رَبِّيْ مِنْ كُلِّ ذَنْبٍ وَّأَتُوْبُ إِلَيْهِ

दूसरे अशरे की दुआ का तर्ज़ुमा उर्दू में

میں اپنے تمام گناہوں کے لئے اللہ تعالیٰ سے معافی مانگتا ہوں اور اس کی طرف مڑتا ہوں۔

दूसरे अशरे की दुआ इंग्लिश में

Astaghfirullah Rabbi min kulli zambin wa atubu ilaih.

दूसरे अशरे की दुआ का तर्ज़ुमा अंग्रेजी में

I seek forgiveness from Allah, my Lord, for all my sins and turn towards Him.

teen-ashura-dua

रमजान के तीसरे अशरे की दुआ

रमज़ान के तीसरा यानी आखिरी अशरा में हम अल्लाह पाक से जहन्नुम की आग से बचने के लिए दुआ करते हैं क्युकी बेशक अल्लाह पाक ही हमे जहन्नुम की आग से बचा सकते हैं।

तीसरे अशरे की दुआ हिंदी में

अल्लाहुम्मा अजिरनी मिनन नार

तीसरा अशरे की दुआ का तर्ज़ुमा हिंदी में

ऐ अल्लाह पाक मुझे जहन्नुम की आग से बचा

रमजान के तीसरा अशरे की दुआ अरबी में

اَللّٰهُمَّ اَجِرْنِىْ مِنَ النَّارِ

तीसरे अशरे की दुआ का तर्ज़ुमा उर्दू में

اے اللہ مجھے جہنم کی آگ سے بچا

तीसरे अशरे की दुआ इंग्लिश में

Allahumma ajirni minan-naar

तीसरे अशरे की दुआ का तर्ज़ुमा अंग्रेजी में

O Allah! Save me from hell – fire.

अगर आप रमज़ान के अशरे की दुआ को कसरत से पढ़ेंगे तो इंशाअल्लाह अल्लाह पाक आपकी तमाम गुनाहो को माफ़ करदेंगे और आप पर रहमत बरसायेंगे।

रमजान के 3 भाग कौन से हैं?

रमज़ान का पहला अशरा अल्लाह पाक से दया और माफ़ी मांगने के लिए, दूसरा अशरा अल्लाह पाक से सही रस्ते पर चलने और माफ़ी मांगने के लिए, और तीसरा अशरा अल्लाह पाक से जहन्नुम की आग से बचने के लिए होता है।

नाजरीन अगर आपको ये इस्लामिक इन्फोर्मेसन अच्छा लगा हो तो इसे दुसरो को शेयर जरूर करें ताकि ये इस्लामिक इनफार्मेशन दुसरो को भी पता चल सके अल्लाह तआला हर मोमिन की हिफाज़त फरमाए आमीन|

Leave a Comment