Hadees Ki Achi Achi Baatein | हदीस की अच्छी-अच्छी बातें

अस्सलामु अलैकुम प्यारे प्यारे इस्लामिक भाइयों इस्लामिक हदीस हिंदी में समय समय पर शेयर करते है आज भी एक हदीस शरीफ हिंदी में में शेयर कर रहे है

हदीस की अच्छी-अच्छी बातें

  • वो अल्लाह ही तो है जो अपने बन्दे पर
  • साफ़ साफ़ आयते नाजिल कर रहा है
  • ताकि तुम्हे तारीकियो से निकालकर
  • रौशनी में ले जाए और हकीकत ये है कि
  • अल्लाह तुम पर बहुत ही शफीक और मेहरबान है ~ कुरआन 57:9

hadees

  • और आखिरत तुम्हारे लिए
  • दुनिया से कही बेहतर है ~ कुरआन ए पाक 93:4
  • जन्नत में आदमी का दर्जा बुलंद किया जाता है
  • वह कहता है ये किस वजह से हुआ?
  • उसे कहा जाता है तेरे औलाद का
  • तेरे लिए दुआए मगफिरत करने की वजह से ~ इब्ने माजा 3660
  • वह चीख चिखकर कहेंगे
  • ऐ हमारे रब हमें यहाँ से निकल ले
  • ताकि हम अच्छे काम करें
  • उन कामो से अलग जो पहले करते थे
  • (उन्हें जवाब दिया जाएगा)
  • क्या हमने तुमको इतनी उम्र न दी थी
  • जिसमे कोई सबक लेना चाहता तो
  • सबक ले सकता था ~ कुरआन 37
  • कौन सा अमल बेहतर है
  • तो आपने फरमाया:
  • अव्वल वक्त में नमाज पढना ~ बुखारी 2782
  • आपने इरशाद फरमाया
  • अपने भाई की मदद करों
  • चाहे वो जालिम हो या मजलूम
  • सहांबा ने कहा, या रसूलुल्लाह
  • हम मजलूम की तो मदद कर सकते है
  • लेकिन जालिम की मदद किस तरह करें?
  • आप ने फरमाया कि
  • जुल्म से उसका हाथ पकड़ लो
  • (यही उसकी मदद होगी)!~सहीह बुखारी हदीस न. 2444
  • और तुम्हारे दरमियान एक जमात ऐसी होनी चाहिए
  • (जो लोगो को) भलाई की तरफ बुलाये,
  • नेक कामों का हुक्म करें
  • और बुरे कामों से रोके और
  • यही लोग कामयाबी
  • और नजात पाने वाले है ~ सुराए आले इमरान
  • कुरआन की बातें आयत न, 104
  • वेलेंटाइन डे पर हदीस
  • अजाब ए खुदा वंदी को दावत
  • अल्लाह तआला फरमाता है
  • जो लोग ये चाहते है कि
  • ईमान वालों में बेहयाई फैले
  • उनके लिए दुनिया और
  • आखिरत में दर्दनाक अजाब है
  • ~सुराए नूर आयत न 19 कुरान की बातें
  • आपने इरशाद फरमाया
  • मौत की तमन्ना करना मना है
  • मौत की तमन्ना न करो,
  • अगर तुम नेक हो
  • तो शायद ज्यादा नेकी कर सको
  • और बदकार (बुरे) हो तो
  • तौबा करके अल्लाह को राजी कर सको
  • हदीस की बातें~सहीह बुखारी हदीस न 7235

apne-irshad-farmaya

  • मोमिन के मिलने की तीन जगहे
  • मनकुल है कि मोमिन तीन जगहों में ही पाया जाता है
  • 1 मस्जिद में जिसको नमाज के जरिये आबाद करता है
  • 2 घर में जो उसे छुपाता है
  • 3 किसी ऐसी हाजत में जिसके बगैर कोई चारा नहीं
  • इहया उल उलूम जिल्द 1
  • आपने इरशाद फरमाया
  • जो शख्स गैरुल्लाह यानी
  • अल्लाह के अलावा किसी और को
  • पुकारते हुए मर जाएगा
  • वह जहन्नुम में दाखिल होगा
  • हदीस की बातें ~ बुखारी 4497

मेरा मकसद इस्लामिक जानकारी फैलाना है और आपका मदद करना और आपकी फ़र्ज़ बनता है की इस पोस्ट को दुसरे लोगो तक पहुँचाना। खुदा हाफिज!!

Leave a Comment