Dawat Khane ki Dua Hindi English in Arabic | दावत खाने की दुआ

अस्सलाम अलैकुम दोस्तों आज की पोस्ट में दावत खाने की दुआ याद करने और सिखाने की कोशिश किया गया है। जिसमे दावत खाकर भी सवाब कमा सकते है जिसपर निचे हदीस के माध्यम से बताया गया है।

इस्लाम में हर एक चीज़े के बारे में दुआ और तरीका बताया गया है जो हदीस में लिखा गया है। अगर आपको जानना है तो इस वेबसाइट पर सभी जानकारी मिल जायेगा

दावत खाने की दुआ

दोस्तों अगर आपको कोई शख्स हलाल की माल दावत के रूप में खिलाने के लिए आपको कहे तो मना नहीं करना चाहिए बलके उसकी दावत कबूल कर लेनी चाहिए।

%e0%a4%a6%e0%a4%be%e0%a4%b5%e0%a4%a4-%e0%a4%96%e0%a4%be%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%a6%e0%a5%81%e0%a4%86

चाहे निकाह शादी के रूप में वलीमा का खाना हो या अकिका के रूप में या किसी आम तरह के प्रोग्राम हो सभी में दावत कबूल कर लेना चाहिए।

अब यहाँ पर आपको दो हदीस बताता हूँ जिसमे दावत कबूल कर लेने के लिए कहा जा रहा है। जिसमे पहला हदीस में यह है की हजरत उमर रदी अल्लाहु अंहो ने फ़रमाया की “जब तुम में से कोई अपने भाई को दावत दे तो वो कबूल करे शादी हो या इस जैसी कोई तकरीब।

हजरत उमर रदी अल्लाहु अंहो से रिवायत है की रसूल सल्लल्लाहु अलैहे वसल्लम ने फ़रमाया की “जब तुम्हे दावत के लिए बुलाया जाए तो दावत में आओ।

नाज़रीन आपको उस दावत को भी कबूल कर लेना चाहिए जिसमे खाना खाए या ना खाए जहाँ हजरत जाबिर रदी अल्लाहु अंहो से रिवायत है की रसूल सल्लल्लाहु अलिही वसल्लम ने फ़रमाया की “जब तुम में से कोई खाने की दावत दी जाए तो वो उस में आए, फिर अगर चाहे तो खा ले या चाहे तो ना खाए।

दावत खाने के बाद की दुआ

नाज़रीन जब आप किसी भी शख्स की दावत में जाए चाहे वह किसी भी तरह का खाना (हलाल होना) हो। उसको खाने के बाद दावत के बाद की दुआ जरुर पढ़े जिससे पढ़ने से खाने में बरकत आता फरमा देंगे।

दावत खाने के बाद की दुआ अरबी में

اَللّٰهُمَّ أَطْعِمْ مَنْ أَطْعَمَنِي وَاسْقِ مَنْ سَقَانِي

दावत खाने के बाद की दुआ हिंदी में

अल्लाहुम्मा अत ‘इम-मन अत-‘अ-मनी वसक़ी मन सक़ानी

दावत खाने के बाद की दुआ तर्जुमा के साथ

ऐ अल्लाह! इसको खिला जिसने मुझे खिलाया और इसको पिला जिसने मुझे पिलाया

दावत खाने के बाद की दुआ अंग्रेजी में

ALLAHumma At-‘im Man At-amanee Wasqee Man Saqaanee.

%e0%a4%a6%e0%a4%be%e0%a4%b5%e0%a4%a4-%e0%a4%96%e0%a4%be%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%a6-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%a6%e0%a5%81%e0%a4%86

ख्वाब में दावत खाने की ताबीर

नाज़रीन ख्वाब में खाने की दावत देखना बहुत अच्छी बात है लेकिन इसकी ताबीर हर शख्स के लिए अलग अलग होती है।

अगर कोई शख्स ख्वाब में दावत देना देखना है तो इसका मतलब यह है की दुनिया को फैज़ पहुँचाना है जैसे अलीम है तो इल्म सिखाएगा।

अगर कोई शख्स ख्वाम में दावत को कबूल करना कारोबार वसी होने और दौलत होने खुशखबरी मिलने की अलामत है।

खवाब में दावत को इन्तेजाम करना सुकून या मुदारसा जारी करने या स्कूल के अन्दर किसी भी तरह का खर्च करने की अलामत है।

नाज़रीन आप सभी को दावत खाने की दुआ कैसा लगा जिसमे हदीसो की मदद से दावत को कबूल करने और इसके ख्वाब में आने की ताबीर के बारे में भी बताया गया है।

इसके अलावा जब भी किसी के यहाँ जाने के बाद जब दावत खा ले फिर ऊपर बताया हुआ दुआ को पढ़ ले जिससे उसकी रिजक में बरकत होगी।

इसी तरह का इस्लाम से मुताल्लिक इस वेबसाइट अच्छी अच्छी जानकारी पोस्ट किया जाता है। अगर आप चाहते है की इस तरह का जानकारी मेरे दोस्त को भी मालूम चले तो इस पोस्ट को शेयर करे।

Leave a Comment