Gussa Kam Karne Ki Dua | गुस्सा कम करने की दुआ

अस्सलाम अलैकुम दोस्तों, अगर आपको भी ज्यादा गुस्सा आता है तो आज के इस पोस्ट में गुस्सा खत्म करने की दुआ के बारे में बताया गया है .

गुस्सा इंसान का दुश्मन है और ये आपका कभी भी फायदा नहीं होने दे सकता है। इसलिए हमारे दीन में कहा गया है की अगर किसी को गुस्सा आए तो वो बैठा जाए और ठंडा पानी पिए। ये भी कहा जाता है की मुझसे कोई भी फैसला नहीं लेना चाहिए। वो आपके हक में कभी बेहतर नहीं होता। बाज वक्त कुछ लोगो को बहुत गुस्सा आता है और अपने ऊपर कबू खो देते हैं। अगर आपको भी बहुत गुस्सा आता है तो आप गुस्सा कम करने की दुआ को सीखे।

gussa-ki-dua

इंशा अल्लाह, गुस्सा कम करने की दुआ की मदद से आपकी बेवजह गुस्सा करने की आदत खतम हो जाएगी। अगर आपका दिमाग छोटी छोटी बातों पर गरम हो जाता है और आप बिना कुछ सोचे समझे बुरा-भला बोले लगते हैं तो ऐसे हाल में आपको अपना गुस्सा कम करने की दुआ कुरान परहना चाहिए।

गुस्सा खत्म करने की दुआ

गुस्सा ख़तम करना जरुरी होता है क्युकी गुस्सा सैतान की तरफ से होता है निचे दुआ दिया गया है जब आपको गुस्सा आए तो ये दुआ पढ़ लिया करे.

गुस्सा आने के वक्त ये दुआ हिंदी में

औज़ोबिल्लाही मिनाश शैतानिर रज़ीम

तर्जुमा : मैं शापित शैतान से अल्लाह की पनाह माँगता हूँ

गुस्सा आने के वक्त ये दुआ अंग्रेजी में

auzu billahi minash shaitan rajeem

तर्जुमा : mein shaitaan mardood se allaah asvajal kee panaah chaahata hoon

गुस्सा आने के वक्त ये दुआ

آذوب اللہ من الشیطان رجیم

میں شیطان مردود سے اللہ کی پناہ مانگتا ہوں۔

add-a-heading

जब गुस्सा आए तो क्या करे?

  • एक हदीस के मुताबिक एक गिलास या दो गिलास पानी पी लिजिये। लाज़मी घुस्सा ठंडा होने लगेगा।
  • दूसरी हदीस के मुताबिक़ खड़े या बैठे हैं तो लेट जाइये. फ़ौरन गुस्सा दफ़ा हो जायेगा.
  • एक और हदीस में फ़रमाया है के ग़ुस्सा जब आया तो फ़ौरन वुज़ू करलो.
  • जब गुस्सा आये तो चाहे बुलंद आवाज़ में या चुप रहते हुए दुरूद शरीफ़ पढ़ने लग जाईये.
  • गुस्सा आने के वक़्त उस जगह से कहीं और चले जाइये.

मुझे उम्मीद है की गुस्से की दुआ आप सभी को अच्छा लगा होगा और आज से आप भी अपने गुस्से पर काबू कर सकते है.

 

 

Leave a Comment