Azan Ke Baad Ki Dua In Hindi | अजान के बाद की दुआ हिंदी में

azan

Azan Ke Baad Ki Dua – अज़ान के बाद की दुआ हिंदी में 

बिस्मिल्लाह हिर्रहमा निर्रहीम

अस्सलामु अलैकुम वरहमतुल्लाह वबरकाताहु Azan Ke Baad Ki Dua अज़ान ( Azaan ) ये वो चंद अलफ़ाज़ हैं जिन्हें हमलोग 24 घंटों में पांच बार सुनते हैं और जो मस्जिद में नमाज़ के बुलावे के तौर पर दी जाती है सुनसान जंगल हो या आबादी, शहर हो या देहात, दुनिया के चारों तरफ कहीं भी नमाज़ पढ़े जाने से पहले अज़ान दी जाती है अज़ान मुक़म्मल होने के बाद ही नमाज़ी मस्जिदों में नमाज़ अदा करने जाते है |

मदीना तैयबा में जब नमाज़ बा जमात के लिए मस्जिद बनाई गई तो जब इकटठे नमाज पढने का ख्याल आया तो इसी बिच उसी रात एक अंसारी सहाबी हज़रत अब्दुल्लाह बिन ज़ैद ने खवाब में देखा कि फ़रिश्तो ने उन्हें अज़ान और इक़ामत के शब्द सिखाए हैं। उन्होंने सुबह सवेरे हज़रत मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की खिदमत में हाज़िर होकर अपना खवाब बताया तो हज़रत मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने इसे पसंद किया और उस सपने को अल्लाह की ओर से सच्चा सपना बताया

हज़रत मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने हज़रत अब्दुल्लाह बिन ज़ैद से कहा कि तुम हज़रत बिलाल को अज़ान इन शब्‍दों में पढने की हिदायत कर दो, उनकी आवाज़ बुलंद है इसलिए वह हर नमाज़ के लिए इसी तरह अज़ान दिया करेंगे। इसलिए उसी दिन से अज़ान की रिवाज बन गयी और इस तरह हज़रत बिलाल रज़ियल्लाहु अन्हु इस्लाम के पहले अज़ान देने वाले के रूप में जाने जाते है |

नाज़रीन आप मेसे बहुत भाई बहन ने हमारे ईमेल पर मेल भेजे है की हमें अज़ान azaan का जवाब किस तरह देना चाहिए यक़ीनन आपने बहुत अच्छा सवाल किया है और इस सवाल का हर मुसलमान को इल्म होना चाहिए ताकि हर मुसलमान को मालूम हो जाए की हमें अज़ान का जवाब किस तरह देना चाहिए और अज़ान ख़तम होने के बाद हमें कौन सी दुआ पढ़नी चाहिए |

अज़ान सुन कर मुसलमान को कुछ इस तरह रिपीट करना चाहिए |

अल्लाहु अकबर अल्लाहु अकबर :- अल्लाहु अकबर अल्लाहु अकबर  अल्लाहु-अकबर-अल्लाहु-अकबर:- अल्लाहु-अकबर-अल्लाहु-अकबर अशहदु अल्लाह इलाहा इल्लला:- अशहदु अल्लाह इलाहा इल्लला अशहदु-अल्लाह-इलाहा-इल्लला:-अशहदु-अल्लाह-इलाहा-इल्लला अशहदु अन्न मुहम्मदुर्रसुल अल्लाह:-अशहदु अन्न मुहम्मदुर्रसुल अल्लाह अशहदु-अन्न-मुहम्मदुर्रसुल-अल्लाह:-अशहदु-अन्न-मुहम्मदुर्रसुल-अल्लाह हैंय्या अलस सल्लाह:-ला हौला वाला कुअता इल्ला बिल्ला हैंय्या-अलस-सल्लाह:-ला हौला वाला कुअता इल्ला बिल्ला हैंय्या अलल फलाह:-ला हौला वाला कुअता इल्ला बिल्ला हैंय्या-अलल-फलाह:-ला हौला वाला कुअता इल्ला बिल्ला

अल्लाहु अकबर अल्लाहु अकबर:-अल्लाहु अकबर अल्लाहु अकबर

ला इलाहा इल्ललाह:-ला इलाहा इल्ललाह

आप दुनिया के किसी भी कोने में रहे पर वहां आपको अज़ान सुनने को जरूर मिलेगा और आप जबभी अज़ान सुनने उसके बाद दुआ जरूर करें हमने निचे के लेख में अज़ान के बाद की दुआ को दे दिया है जिसे आपलोग जरूर याद कर लें और दुसरो को भी शेयर करे ताकि उसे भी याद हो जाए|

अज़ान के बाद की दुआ हिंदी में

अल्लाहुम्मा रब्बा हाज़ीहिल दावती-त-ताम्मति वस्सलातिल कायिमति आती सैय्यिदिना मुहम्मदा नील वसिलता वल फ़ज़ीलता वद्दरजतल रफ़ीअता वब’असहू मक़ामम महमूदा निल्ल्जी व्’अत्तहू वर ज़ुक्ना शफ़ाअतहु यौमल क़ियामती इन्नका ला तुखलिफुल मीआद |

तर्जुमा : ए अल्लाह ! इस पूरी पुकार और कायम होने वाली नमाज़ के रब हज़रत मुहम्मद स.अ. को वसीला और फ़ज़ीलत अता फरमा और उनको मक़ामे महमूद में खड़ा कर जिसका तूने उनसे वादा फ़रमाया है बेशक तू वादा खिलाफी नहीं करता |

Must Read:-

नाजरीन इस इनफार्मेशन को ज्यादा से ज्यादा भाइयों और बहनो को शेयर करें ताकि उन्हें भी इस जानकारी के बारे में मालूम हो सके अल्लाह हाफिज

Leave a Comment