4th kalma in hindi | चौथा कलमा हिंदी में

अस्सलामु अलैकुम नाजरीन आज हम इस पोस्ट में बात करेंगे 4th kalma के बारे में इससे पहले भी आपके लिए 6th kalma पोस्ट कर चुके है आपको निचे में लिंक मिल जायेगा | kalima हर मुसलमानो के लिए फर्ज है और हर मुस्लमान को याद रखना चाहिए इस पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़े और दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे|

4th kalma   

4th kalma in hindi & arbic

لَآاِلٰهَ اِلَّآلله وَحدَهٗ لَاشَرِيكَ لَهٗ لَهُ المُلكُ وَلَهُ الّحَمّدُيُحّىٖ
وَيُمِيّتُ وَهُوَحَىُّٗ لَّايَمُؤتُ اَبَدًا اَبَدًا ذُوالّجَلَالِ وَالّاِكّرَامِ
بِيَدِهِ الّخَيّرُ وَهُوَعَلٰى كُلِّ شىّءٍقَدِيّرُٗ

kalima in hindi | चौथा कलिमा तौहीद हिंदी में

  • चौथा कलिमा तौहीद: ला इलाहा इलल्लाहु वह दहु ला शारिका लहू लहुलमुल्क व लहूल हम्दु यूहयी व युमीतु व हू व हय्युल ला यमुतु अब्दन अबदा जुल जलालहि वल इकरामि बियदिहिल खैर वहु वला कुल्ली शैंइन कदीर

तर्जुमा : अल्लाह के सिवा कोई माबूद नहीं इबादत के लायक वह एक है उसका कोई साझीदार नहीं सब कुछ उसीका है और सारी तारीफ़े उसी अल्लाह के लिए है वही जिलाता है वही मरता है और वो जिन्दा है उसे हरगिज कभी मौत नहीं होगी वो बड़े जलाल और बुजुर्गी वाला है अल्लाह के हाँथ में हर तरह की भलाई है और वो हर चीज का कादिर है |

चौथे कलमा की फ़ज़ीलत |

चौथे कलमा की इतनी बड़ी फ़ज़ीलत है के नबी करीम सल्लाहु अलैहि वसल्लम ने इरसाद फरमाया के जो सख्स सुबह के वक्त सौ मर्तबा और सोने के वक्त सौ मर्तबा चौथा कलमा पढ़ेगा उसको बनी इसराइल के गुलामात आजाद करने का सवाब मिलेगा |

निचे दिए गए लिंक को भी जरूर पढ़ें

उम्मीद है की आपको ये इस्लामिक इनफार्मेशन पसंद आया होगा तो इसे जितना ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि ये जानकारी हर मुसलमान भाई तक पहुँच सके अगर आपको इससे जुड़े कोई सवाल पूछना हो तो ईमेल या कमेंट कर के पूछ सकते है | अल्लाह हाफ़िज़

Leave a Comment