Namaz Ke Baad Padhne Ki dua In Hindi | नमाज़ के बाद पढ़ने की दुआ हिंदी में

Namaz Ke Baad Padhne Ki dua In Hindi, नमाज़ के बाद पढ़ने की दुआ हिंदी में Namaz ke baad Padhe jane wali dua In Hindi, मेरे प्यारे इस्लामी भाइयों और बहने जैसा की हम सब जानते है की 5 वक़्त की नमाज़ हर मुस्लमान मर्द औरत पर फ़र्ज़ है जिसे किसी भी हाल में पूरा करना है क्यू की नमाज़ ही वो कुंजी है जो हमें जन्नत तक ले जायेगी | तो हम इसी नमाज़ के बाद पढ़ने की दुआ को बयान कर रहे है जिसे हर मोमिन को जानना और इस पर अमल करना बहुत जरुरी है |

Namaz Ke Baad Padhne Ki dua 

बिस्मिल्लाह हिर्रहमा निर्रहीम

हर फ़र्ज़ नमाज़ पढ़ने के बाद की दुआ

रब्बिग फिर वर-हम व्-अन-त खैरूराहिमिन ( एक मर्तबा पढ़ें )

तर्जुमा : ऐ मेरे अल्लाह हमारे गुनाहो को माफ़ करदे और हमारे हाल पर रहम फरमा और तूँ तमाम रहम करने वालों से बेहतर रहम करने वाला है |”

Namaz ka Tarika – Namaz ka Tarika हिंदी में

हर सुन्नत नमाज़ पढ़ने के बाद की दुआ

अल्लाहुम्म अअिन्ना अला जिकुरि-क वशुकरि-क वहुसनि अिबा दति-क

तर्जुमा : ऐ अल्लाह हम पर जरुरी है की तेरा जिक्र करें और तेरा शुक्र अदा करें और तेरी अच्छे से इबादत करें |”

हर नमाज़ पूरी करने के बाद की दुआ

अल्लाहुम्म बारिक ली फिल मौति वफि मा बअु-दल मौति ( 5 मर्तबा पढ़ें )

तर्जुमा : ऐ अल्लाह बरकत दे बिच मेरे मौत के और मौत के बाद भी ”

नमाज़ के बाद की दुआ हिंदी में

इन्ना रह-म-तल्लाहि करीबुम्मि-नल मुहसिनी-न ( 5 मर्तबा पढ़ें )

तर्जुमा : बेशक अल्लाह तआला की रहमत करीब है और नेक काम करने वालों से है |”

अल्लाहुम्म अजिरनि मि-नन्नारि ( 15 मर्तबा पढ़ें )

तर्जुमा : ऐ अल्लाह नजात दे मुझे जहन्नम के आग से |”

निचे दिए गए लिंक पर भी जरूर क्लिक करें |

अगर में से कोई भाई बहने सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे है तो हमारे इस वेबसाइट Sarkarijobseva.com पर जा कर अपने तैयारी को और भी बेहतर बना सकते है |

नॉट कैसी लगी आपको ये इस्लामिक इनफार्मेशन अगर अच्छा लगे तो इसे शेयर जरूर करें| ऐ अल्लाह हर मोमिन पर रहमो करम फरमा

Leave a Comment