कामयाबी पाने की दुआ तर्जुमा हिंदी अंग्रेजी और अरबी में

अस्सलामु अलैकुम वरहमतुल्लाह वबरकाताहु दोस्तों अपने जिंदगी Life में कामयाब होना कौन नहीं चाहता है हर इंसान अपना life जिंदगी कामयाब Success बनाना चाहता है जिसमे बहुतो को कामयाबी मिल जाती है और बहतो को कामयाबी की तलास रहता है तो आज हम उन्ही लोगो के लिए ये दुआ है वैसे तो बिना मेहनत के कोई भी इंसान कामयाब नहीं हो सकता पर एक सच यह भी है की मेहनत के साथ दुआ भी जरुरी है ।

जब कोई इंसान अपने घर में दाखिल होता है तो उसे अपने घर में खैरो खैरियत चाहिए घर में खुशाली चाहिए होता है और जब घर से निकल रहा हो तो भी उसको आसानी और जिस काम के लिए जा रहा है उस काम के लिए आफियत चाहिए |

जब अपने आफिस में दाखिल हो रहा है तो भी उसको आफियत और राहत चाहिए वहां का माहौल उसके लिए अच्छा रहे और उसका काम है ठीक ठीक पूरा कर सके |

कामयाबी जब मदरसे में दाख़िल हो रहा है तो उसको ये चाहिए कि उसका एडमिशन आसानी से हो जाये और उसकी पढाई आफियत के साथ पूरी हो जाये, बात समझ में आये और याद रहे |

dua-sucess

जब अस्पताल (Hospital) में इलाज के लिए दाखिल हो रहा है तो वो ये चाहेगा कि उसको इलाज के लिए कोई अच्छा डाक्टर (Doctor) मिल जाये और उसके दिल में अल्लाह बारक़ व तआला सही दवा डाल दें जो मेरी बीमारी का इलाज कर सके और जब निकलूँ तो वहाँ से बिलकुल ठीक होकर निकलूँ |

कामयाबी तो आप अगर गौर करें तो हर एक इंसान आदमी अपनी ज़िन्दगी में कहीं न कभी न कभी कहीं दाख़िल हो रहा होता है और कहीं न कहीं से निकल रहा होता है और हर जगह उसको खैर और आफियत चाहिए तो इसके लिए अल्लाह बारक़ व तआला ने एक बहुत मुआस्सिर और जामे दुआ बयान की है कि जब भी किसी चीज़ में दाखिल या घुसे हो रहे हों तो ये दुआ ज़रूर पढ़ें इंशा अल्लाह उस काम में आपको कामयाबी जरूर मिलेगी |

कामयाबी पाने की दुआ हिंदी में

रब्बी अद खिल्नी मुद खला सिदकिव व अखरिज्नी मुखरजा सिदकिव वज अल ली मिल लदुनका सुल्तानन नसीरा

कामयाबी पाने की दुआ तर्जुमा

ए मेरे रब ! मुझे (जहाँ ले जाइए) सच्चाई के साथ ले जाइए और (जहाँ से भी निकालिए) सच्चाई के साथ निकालिए, और मुझे ऐसा गलबा अता फरमाइए जिस के साथ (आप की) मदद शामिल हो |

कामयाबी पाने की दुआ अरबी में

ربی عاد خلنی مٹی خلہ سدکیف و اخرجنی مخرجہ سدکیو وج اللی مل لدونکا سلطان نصیرا

कामयाबी पाने की दुआ तर्जुमा

اے میرے رب! مجھے (جہاں بھی لے جاؤ) سچائی کے ساتھ لے جاؤ اور (جہاں بھی لے جاؤ) سچائی کے ساتھ لے جاؤ، اور مجھے ایک بنڈل دو جس میں (تمہاری) مدد شامل ہو۔

कामयाबी पाने की दुआ अंग्रेज़ी में

Rabbi Ad Khilni Mud Khala Sidkiv and Akhrijni Mukherja Sidkiv Waj Al Lee Mil Ladunka Sultanan Naseera

कामयाबी पाने की दुआ तर्जुमा

e mere rab ! mujhe (jahaan le jaie) sachchaee ke saath le jaie aur (jahaan se bhee nikaalie) sachchaee ke saath nikaalie, aur mujhe aisa galaba ata pharamaie jis ke saath (aap kee) madad shaamil ho |

%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%ae%e0%a4%af%e0%a4%be%e0%a4%ac%e0%a5%80-%e0%a4%aa%e0%a4%be%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%a6%e0%a5%81%e0%a4%86

सफलता हासिल करने के लिए मेहनत, प्रयत्न और दृढ़ इच्छाशक्ति की जरूरत होती है। इसके अलावा, समझदारी, अध्ययन, निरंतर उन्नति का प्रयास और आत्मविश्वास भी बहुत महत्वपूर्ण होते हैं।

कामयाबी के लिए कुछ अन्य टिप्स शामिल हैं:

  1. अपने लक्ष्य का स्पष्ट रूप से निर्धारित करें।
  2. अपने संघर्षों से सीखें और अगले कदम के लिए तैयार रहें।
  3. नियमित रूप से अपनी प्रगति का अनुमान लगाएं और अपने काम को धीमे धीमे बढ़ाएं।
  4. सफल लोगों से प्रेरणा लें और उनसे सीखें।
  5. दूसरों के साथ भलाई करें और समाज के लिए कुछ उपयोगी काम करें।

ध्यान रखें कि कामयाबी एक दिन में हासिल नहीं की जाती है। यह एक दृढ़ इच्छाशक्ति और निरंतर प्रयत्न का परिणाम होता है।

कामयाबी की दुआ का मतलब होता है कि किसी व्यक्ति में काम में कामयाबी हासिल करने के लिए अल्लाह से दुआ मांगना।

कामयाबी दुआ के फायदे कुछ इस तरह होते हैं:

  1. आपके दिल में सुकून और शांति बनी रहती है और आप अपने काम में और ज्यादा मेहनत करने लगते हैं।
  2. दुआ करने से आपको कामयाबी की तरफ एक नया उम्मीद और हौसला मिलता है और आप अपने काम को और भी अच्छे से करने की कोशिश करते हैं।
  3. जब आप दुआ करते हैं, तो आपको अपने काम के लिए सही रास्ता दिखाते हैं और आप अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए और भी ज्यादा मेहनत करते हैं।
  4. कामयाबी की दुआ के द्वारा आप अपने मन को शांत कर सकते हैं और अपने दिल में सुकून पा सकते हैं, जिससे आपका दिमाग भी तेज होता है और आपके काम में ज्यादा एकाग्रता भी होती है।
  5. दुआ करने से आपके अंदर एक नया जज्बा और उम्मीद की रोशनी जगती है और आप अपने सपनों को सच करने के लिए और भी ज्यादा तरोताजा से काम करते हैं।

इस दुआ को अपने दोस्तों या रिस्तेदारो से जरूर Share करें और अगर आपको हमसे कोई सवाल पूछना हो तो आप हमें Comment करके पूछ सकते है| (खुदा हाफ़िज़)

 

Leave a Comment