Ziddi Bache Ke Liye Dua | जिद्दी बचे के लिए दुआ

अस्सलाम  अलैकुम  दोस्तों आज हम आप लोगो के लिए लेकर आए हैं जिद्दी बचे के लिए दुआ क्या आपका बच्चा हर छोटी बड़ी बात पर जिद करता है और जब तक उसकी जिद पूरी नहीं होती मानता नहीं? या फिर आप बच्चे की जिद करने की आदत से बेहद परेशान है? क्या आप चाहते हैं कि आपका बच्चा जिद करने की आदत चोर दे? याद रखे जॉब अच्छे आज जिद करते हैं वो बड़े हो कर तहज़ीब वाले नहीं निकलते। इसलिए आपके लिए बहुत जरूरी है आप जिद्दी बचे के लिए दुआ मांगे और उसकी इस तकलीफ को जल्दी से जल्दी खत्म करें।

ziddi-bache

अगर आपकी इक लौती औलाद है और आपके प्यार और दुलार की वजह से वो बिगड गई ​​है तो आपके लिए जरूरी है कि आप जिद्दी बचे के लिए दुआ परहे। क्या दुआ की मदद से धीरे-धीरे आपके बच्चे का मिजाज बदल जाएगा। आप थोड़ी बहुत तबदीली अपनी परवरिश में भी लाये और अपने बच्चे की हर बात बिलकुल न माने। अगर आपका बच्चा हर बात पर गुस्सा करता है और आपकी कोई बात नहीं सुनता तो आप नफरमान औलाद का वजीफा परहे। क्या वज़ीफ़ा की मदद से उसका दिल दिमाग़ दोनो बदल जाएगा।

कई मर्तबा वाल्दैन अपने बच्चों के आगे हार जाते हैं। वो जान बुझ कर अपने बच्चे की हर जिद और ख्वाहिश पूरी करते हैं। लेकिन याद रहे ऐसे बच्चे बड़े होकर अच्छी औलाद नहीं बनते। अगर आप अपने बच्चे के लिए अच्छा सोचते हैं तो आप नफ़रमान औलाद का वज़ीफ़ा ज़रूर इस्तमाल करें। इंशा अल्लाह, धीरे धीरे आपकी औलाद के अंदर से ज़िद और गुस्सा ख़तम हो जाएगा। वो आपकी बातें सुनने और मन ने लगेगा। अगर आपकी औलाद बेपरवाह और बुरा मिजाज है तो भी आप नफरमान औलाद का वजीफा का सहारा ले।

आप परेशान न हों, बस बच्चों की जिद खत्म करने की दुआ करें और अपने बच्चे पर दम करें। या फिर पानी में दम करके अपनी औलाद को दे। ये धीरे-धीरे उसकी हर बुरी आदत को उससे जुदा कर देगा और उसे एक अच्छा शक्स बनेगा। अल्लाह तलह ने औलाद की जिम्मेदारी उनके वलदैन को दी है, इसके लिए आपके लिए जरूरी है कि आप बच्चों की जिद खत्म करने की दुआ जरूर करें। अपनी औलाद की बेहतर परवरिश करें।

ziddi-bache-1

जिद्दी बचे के लिए दुआ

अल्लाहो याज तबी इलाही मययी यशो वा यहदी इलाही मययी यूनीब”

Allaho Yaj Tabi Ilaihi Mayyi Yashao Wa Yahdi Ilahi Mayyi Yuneeb”

الله ياج تابي اليهي مايي ياشاو ويهدي إلهي مايي يونيب ”

आप इस दुआ को 11 मरताबा परहे और अपने बच्चे के सर पर हाथ फेर कर दम करे। इंशा अल्लाह, बहुत जल्दी आपकी औलाद में आपको फर्क महसूस होगा। ये दुआ तब तक समझें जब तक आपके बच्चे की जिद करने की आदत अच्छे से खत्म न हो जाए।

इस्लीये बिना परेशान हुए आप पूरे अकीदे के साथ इस दुआ को पारहे और इंशा अल्लाह कुछ रोज में इसका असर देखे।

उम्मीद करते है की जिद्दी बचे के लिए दुआ इस आर्टिकल के जरिये पता चल गया होगा। और इस आर्टिकल को हर सोशल मीडिया पर सवाब की नियत से शेयर करे, अल्लाह हाफिज।

Leave a Comment