Subah Sokar Uthne ki Dua|सुबह सोकर उठने की दुआ हिंदी में

अस्सलाम  अलैकुम  दोस्तों आज सुबह उठने की दुआ सिखने वाले है। जिसमे आपको सोकर उठने की दुआ तिन भाषा में सिखाने वाले है यानि जब आपकी आंख सुबह के वक़्त खुलता है तो नींद से बेदार की दुआ भी होता है। जिससे सिखने के लिए आप सब इस वेबसाइट पर तसरीफ लाये है।

दोस्तों आज के दौर में भी सोशल मीडिया में आप सुबह उठने की फायदा जरुर सुना होगा लेकिन जरा सोंचे आपकी दिन की शुरू अल्लाह के कलाम से हो तो कितना बेहतरीन होगा।

subha-sokar-uthane-ki-dua

सुबह उठने की दुआ

नाज़रीन सोने से पहले बहुत सारी दुआ और अज्कार किया जाता है जो मैंने पहले से इसी वेबसाइट पर बता दिया है। ठीक इसी तरह सुबह उठने की भी बहुत सारी दुआ, अज्कार और आयात होते है।

जिसमे से यहाँ पर कुछ दुआ बताया जायेगा जिसको याद करने और सिखने में भी बहुत आसान रहेगा।

यहाँ पर सुबह सोकर उठने की दुआ अरबी, हिंदी और इंग्लिश भाषा में लिखा गया है जिससे आसानी से कोई भी शख्स पढ़कर याद कर सकता है।

सुबह उठने की दुआ अरबी में

اَلْحَمْدُلِلّٰہِ الَّذِیْ اَحْیَانَا بَعْدَ مَااَمَاتَنَا وَاِلَیْہِ النُّشُوْرُ

सुबह सोकर उठने की दुआ हिंदी में

अल्हम्दुलिल्लाहिल्लज़ी अहयाना बअदा मा अमातना व इलाइहिन नुशूर।

सुबह सोकर उठने की दुआ अंग्रेज़ी में

Alhamdulillahillazi ahyana ba’da ma amatana wa ilaihin nushoor.

सुबह उठने की दुआ तर्जुमा के साथ

तमाम तारीफें अल्लाह के ही लिए है जिसने हमें मौत के बाद (सोने के बाद) ज़िन्दगी दी और हमें उसी की तरफ लौटना है।

%e0%a4%b8%e0%a5%81%e0%a4%ac%e0%a4%b9-%e0%a4%b8%e0%a5%8b%e0%a4%95%e0%a4%b0-%e0%a4%89%e0%a4%a0%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%a6%e0%a5%81%e0%a4%86

आधी रात में नींद खुले तो यह दुआ पढ़े

दोस्तों बहुत ऐसा होता है की आधी रात को अचानक से नींद खुल गयी या कोई डरावनी सपना देख रहे तभी नींद खुल गयी या किसी भी कारण से रात के किसी भी हिस्से में नींद टूट जाए तो यह दुआ पढ़े।

اَ إِلَهَ إِلاَّ اللّٰهُ وَحْدَهُ لاَ شَرِيْكَ لَهُ، لَهُ الْمُلْكُ وَلَهُ الْحَمْدُ، وَهُوَ عَلَى كُلِّ شَيْءٍ قَدِيْرٌ، سُبْحَانَ اللّٰهِ، وَالْحَمْدُ لِلّٰهِ، وَلاَ إِلَهَ إِلاَّ اللّٰهُ، وَاللّٰهُ أَكْبَرُ، وَلاَ حَوْلَ وَلاَ قُوَّةَ إِلاَّ بِاللّٰهِ الْعَلِيِّ الْعَظِيْمِ

ला इलाहा इल्लल्लाहु वहदहु ला शरीका लहु, लहुल-मुलकु व लहुल-हम्दू, व हुवा’अला कुल्ली क्षय इन कदीर, सुबहान अल्लाही, वल्हम्दु लिल्लाही, वला इलाहा इल्लल्लाहु, वल्लाहू अकबर वला हौला वला कुव्वता इल्ला बिल्लाहिल अलीय्यिल अजीम।

अल्लाह के सिवा और कोई माबूद नहीं, वह अकेला है, उसका कोई साथी नहीं, सारी बादशाहत उसी की है, और उसी के लिए ही है, सारी तारीफें, और वह हर चीज पर कुदरत रखता है; अल्लाह है, तारीफें अल्लाह ही के लिए हैं, अल्लाह के सिवा और कोई माबूद नहीं, अल्लाह सबसे बड़ा है, अल्लाह के सिवा कोई कुवत कोई ताकत नहीं जो सबसे ऊंँचा सबसे महान है।

मुझे आपको सुबह उठने की फायदे और फ़ज़ीलत के बारे में नहीं बताने वाला हूँ क्युकी उलमा से बहुत बार सुनते रहते है। आप सभी का वक़्त बहुत ही कीमती इसिलिय सिर्फ दुआ को याद करने का तरीका बताया गया है।

नाज़रीन मुझे उम्मीद है की आप सभी को सुबह उठने की दुआ हिंदी में बहुत पसंद आया होगा। अगर इसी तरह का इस्लामिक दुआ सीखना चाहते है तो इस पोस्ट को अपने सोशल मीडिया में शेयर करे।

Leave a Comment