Sawari Ki Dua in Hindi | सवारी की दुआ हिंदी में

अस्सलामु अलैकुम दोस्तों आज के समय में शायद ही कोई ऐसा इन्सान होगा जो साईकिल बाइक या गाड़ी में बैठा ना हो, इसीलिए इस पोस्ट में सवारी पर सवार होने की दुआ बताया जायेगा।

जो शख्स सवारी पर बैठने की दुआ पढ़ कर सवारी करता है तो अल्लाह सुबान व ता’अला उसके तमाम बलाओं और मुसीबतों और आफतों से हिफ़ाज़त करते है।

हिफाज़त के हवाले से इस वेबसाइट पर सैकड़ो दुआ बताया गया है

यहाँ पर सवारी की दुआ को तिन भाषा यानि सबसे पहले अरबिक में लिखा गया है लेकिन किसी शख्स को अरबिक नहीं आता है तो वह हिंदी और इंग्लिश में पढ़कर याद कर ले।

%e0%a4%b8%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a5%80-%e0%a4%aa%e0%a4%b0-%e0%a4%b8%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%b0-%e0%a4%b9%e0%a5%8b%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%a6%e0%a5%81%e0%a4%86

सवारी पर सवार होने की दुआ

नाज़रीन पिछले ज़माने में कम से कम 30 या 40 साल पहले पैसे कमाने के लिए लोग एक गांव से दुसरे गांव या एक शहर से दुसरे शहर या एक दुसरे से दुसरे देश में नहीं जाते थे।

क्युकी ज्यादतर लोग कृषि पर निर्भर होते थे और सभी के पास अपना खेत होता था जिसमे कोई प्रकार के अनाज उगा कर खाते और ख़ुशी ख़ुशी रहते थे।

लेकिन आज 2022 के समय में ज्यादतर लोग अपने गांव को छोड़ कर शहर की तरफ पैसे, शिक्षा, रोजगार के लिए आते रहते है। जिसमे कोई तरफ के सवारी का इस्तेमाल करते है जैसे शाईकिल, बाइक, कार, ट्रेन और जहाज़ वगैरह आदि।

दोस्तों जब कही भी जाने का समय आ जाए और सवारी पर सवार होने लगे तो सवारी पर सवार होते वक़्त की दुआ पढ़कर ही सवार हो।

क्युकी जो शख्स सवारी की दुआ को पढ़कर सवारी पर बैठता है तो वह अल्लाह ता’अला की हिफाज़त में रहता है।

जब आप सफ़र पर निकले चाहे 1 किलोमीटर हो या 1000 किलोमीटर हो और गाड़ी पर चढ़ जाए और जब गाड़ी हरकत (चलने लगे) में जाए तो निचे दिया गया दुआ पढ़े।

रसूलुल्लाह (ﷺ) जब सफ़र के इरादे से निकलते और सवारी पर बैठ जाते तो तीन मर्तबा तक्बीर: (अल्लाहु अकबर) फ़र्माते और यह दुआ पढ़तेः

सवारी पे सवार होने की दुआ अरबी में

سُبْحٰنَ الَّذِیْ سَخَّرَلَنَاھٰذَاوَمَاکُنَّالَہ مُقْرِنِیْنَ وَاِنَّااِلٰی رَبِّنَالَمُنْقَلِبُوْنَ

सवारी पर सवार होने की दुआ हिन्दी

सुब्हानल्लज़ी सख्खर लना हाज़ा वमा कुन्ना लहू मुक़रिनीन, व इन्ना इला रब्बीना लमुनक़लिबुन

सवारी पर सवार होने की दुआ अंग्रेजी में

Subhanallazi sakhkhara lana haaza wama kunna lahoo muqrineen, wa inna ila Rabbina Lamunqalibun.

%e0%a4%b8%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a5%80-%e0%a4%aa%e0%a5%87-%e0%a4%b8%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%b0-%e0%a4%b9%e0%a5%8b%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%a6%e0%a5%81%e0%a4%86

सवारी पर सवार होने की दुआ का तर्जुमा

पाक है उस जात के लिए जिसने इसको हमारे कब्ज़ा में कर दिया और हम तो इसको काबू करने वाले ना थे और हम परवरदीगार की तरफ जरुर लौटने वाले है।

दोस्तों मुझे उम्मीद है की आप सभी को सवारी पे बैठने की दुआ याद हो गया होगा जिसमे अच्छी तरह से अरबिक के साथ हिंदी,इंग्लिश में बताया गया है।

अगर आप चाहते है की इसी तरह का इस्लामिक जानकारी सीखते रहे तो नबी सल्लल्लाहु अलैहे वसल्लम की सुन्नत को अपने दोस्तों को भी शेयर करे।

Leave a Comment