Safar Ki Dua in Hindi Urdu तर्जुमा के साथ | सफर की दुआ हिंदी उर्दू with तर्जुमा

Safar Ki Dua in Dindi : अस्सलामु अलैकुम वरहमतुल्लाह वबरकाताहु मेरे प्यारे भाइयों और बहनों आज के इस Post में हम आपलोगो को Safar Ki Dua के बारे में बताएँगे इससे पहले की पोस्ट में हमने Fatiha Ka Tarika के बारे में बताये थे जो हर मुसलमान को जानना चाहिए क्योंकि हम इस्लाम धर्म से तलूक रखते है और हमें इस्लाम धर्म में पैदा होने पर फक्र है कियों की इस्लाम मजहब एक पाक मजहब है| अगर आप सरकारी जॉब की तैयारी कर रहे है तो Sarkarijobseva.com पर जरूर जाएँ |

बिस्मिल्लाह हिर्रहमा निर्रहीम

सफर की दुआ हमारे प्यारे (H.S.W) के उम्मत में हमें पैदा होना ही ये हमारे लिए बहुत फक्र की बात है हमारा इस्लाम हर एक छोटे बड़े कामो को करने के लिए बहुत अच्छे अच्छे तरीको को बताया है हमें और हर मुसलमान को हमारे प्यारे (H.S.W) के बताये हुवे रास्तों पर चलना चाहिए और उसको अपनाना चाहिए|

लिहाजा हमारा आप सब मुसलमान भाइयों और बहनो से गुजारिस है की आपलोग जबभी अपने घरो से किसी भी सफर के लिए निकलते है तो सफर की दुआ को जरूर पढ़ें इसे आपके सफर को अल्लाह तआला आपके सफर को महफूज और आसान बनाता है आपको आने वाले सफर के दौरान सभी परिसानी से अल्लाह तआला हिफाजत करता है|

हिंदी के साथ साथ हमने यहाँ पर अरबी भाषा में भी सफर की दुआ को दिए है जिस language में आपको अच्छा लगे उस language में पढ़ सकते है|

सफर की दुआ हिंदी में

हमारे इस्लाम में हर काम को करने के लिए दुआ है इसी लिए हमारे इस्लाम को सबसे पाक मजहब माना जाता है और है अब हम आपलोगो को इसके तर्जुमा को बताएँगे हिंदी भाषा में

तर्जुमा हिंदी में

ए अल्लाह हम तुझसे अपने इस सफर के लिए नेकी और परहेजगारी और ऐसे अमल का सवाल करते है जिससे तूँ राजी हो ए अल्लाह तूँ हम पर इस सफर को आसान और महफूज करदे और उसकी मुसाफत को हमारे लिए तय करदे ए अल्लाह तू ही हमारे सफर में बादशाह और हमारे घर वालों का मालिक है ए अल्लाह पाक हम तेरी पनाह मांगते है सफर की तकलीफ से और वापसी की बुराई से और अहलो माल व औलाद में बुरी बात देखने से हिफाजत करें|

सफर के दौरान की दुआ हिंदी एंड उर्दू

आप अपने सफर को जब भी सुरु करें तो चाहे वो किसी चीज से सफर है जैसे की बस ट्रैन मोटर साइकल या कार में या आप कोई सी भी गाडी में सफर के दरमियान बैठे तो निचे दिए गए दुआ को जरूर पढ़ लें आप के सुविधा के लिए हमने इन दुआओं को हिंदी और उर्दू में लेकर आये है|

सफर के दौरान पढ़ने वाली दुआ अरबी में

अब हम आपलोगो को इस दुआ के तर्जुमा के बारे में बताएँगे चलिए तो फिर हम इसके तर्जुमे को जानते है

तर्जुमा पाकी है उसे जिसने उस सवारी को हमारे बस में कर दिया और ये हमारे बस की ना थी और बेशक हमें अपने रब के लिए पलटना है जाना है|

कस्ती नाओ जहाज पर सफर करने की दुआ हिंदी में

अब हम आपको नाओ या पानी कस्ती जहाज या फिर जहाज़ पर सवार होते वक़्त की यह दुआ आप जब भी जहाज या कस्ती से सफर कर रहे हो तो उस पर सवार होने से पहले आप यह दुआ जरूर पढ़ ले यह दुआ पढ़ने के बाद इन्शाह अल्लाह आप अपने सफर में कामयाब रहेंगे और महफूज भी

Safar Ki Dua In Hindi With Arbic

Must Read:-

1,Dua e qunoot in Hindi

2. Ayatul Kursi In Hindi | तर्जुमा के साथ आयतल कुर्सी हिंदी में

3. Namaz ka Tarika – Namaz ka Tarika हिंदी में

मेरे प्यारे भाइयों और बहनो कैसी लगी आपलोगो Safar ki Dua ये आप हमें जरूर बताएं और इस दुआ को अपने दोस्तों या रिस्तेदारो से जरूर Share करें और अगर आपको हमसे कोई सवाल पूछना हो तो आप हमें Comment करके पूछ सकते है| (खुदा हाफ़िज़)

Leave a Comment