Qabr Ke Azab Se Bachne Ke Tareeqe | क़ब्र के अज़ाब से बचने की तरीके हिंदी में

Qabr Ke Azab Se Bachne Ke Tareeqe in hindi : अस्सलामु अलैकुम वरहमतुल्लाह वबरकाताहु दोस्तों अगर कोई इंसान ये कहे की हम क़ब्र के सवाल जवाब से नहीं गुजरेंगे तो ये उसकी बहुत बड़ी गलत फहमी है कियों की हर इंसान को एक दिन मौत का मजा चखना है तो कियों न हम मौत की तैयारी पहले से ही करलें जिस तरह हम किसी और कामों की तैयारी पहले से कर लेते है तो दोस्तों इसी Topic पर आज हम बात करेंगे और हमलोग मौत से पहले क़ब्र के अज़ाब से बचने की तैयारी कर लें तो चलिए हम क़ब्र के अज़ाब से बचने के तीन तरीके को बताते है जिसे हर मोमिन को जानना बहुत जरुरी है Qabar Par Mitti Dene Ki Dua In Hindi 

Qabr Ke Azab Se Bachne Ke Tareeqe in hindi

बिस्मिल्लाह हिर्रहमा निर्रहीम

क़ब्र जो कि आख़िरत की सब से पहली मंजिल है और मरने के बाद इंसान को सब से पहले इसी गढ़े का सामना करना होता है और नेक व बुरे इंसान की सज़ा व जज़ा का मरहला यहीं से शुरू होता है यानि अगर बंदा नेक है तो क़ब्र उसपर जन्नत का बाग़ बन जाती है और अगर बुरा है तो यही क़ब्र उसपर और ज़्यादा तंग हो जाती है |

February Current Affairs PDF Download 2020

क़ब्र का अज़ाब जो कि बहुत ही ज़्यादा खउफनाक डरावना है अगर इसके अज़ाब से बचना है तो आइये रसूलुल लाह (S.A.W) के बताये हुए कुछ तरीकों पर अमल करें यक़ीनन अल्लाह बारक़ व तआला क़ब्र की मंजिल आसान कर देंगे |

1. सूरह मुल्क पढ़ना

हमारे नबी (S.A.W) ने फ़रमाया : कुराने शरीफ की एक सूरत है इसकी 30 आयतें हैं सूरह मुल्क उसका नाम है जो शख्स उसको पढ़ता है तो ये अज़ाबे क़ब्र से उसको महफ़ूज़ करवा देती है |

एक दूसरी हदीस शरीफ में है कि जो रात को सोते वक़्त सूरह मुल्क पढ़ कर सोता है तो क़यामत के दिन वही सूरह मुल्क कब्र के अज़ाब से उसे बचायेगी और हश्र के दिन भी सिफ़ारिश करेगी और जब तक उस इंसान को जन्नत में दाखिल नहीं करवा लेगी सिफ़ारिश छोड़ेगी ही नहीं |

2. अल्लाह का ज़िक्र

हमारे प्यारे नबी (S.A.W) ने फ़रमाया : अल्लाह का ज़िक्र इन्सान को अज़ाबे क़ब्र से बचाएगा

यानि जब दुनिया से मुहब्बत होगी तो दिन रात उसी के तज्करे होंगे और अगर मुहब्बत अल्लाह से होगी तो ज़्यादातर ज़िक्र उसी का दिल और ज़बान पर होगा तो ये मुहब्बत और ज़िक्र आपको अज़ाबे क़ब्र से बचाएगा |

3. दुआ

Qabr ke azab se bachne ke tareeqe

दुआ हिंदी में : अल्लाहुम्मा रब्बा जिब्राईल, व मीकाईल, व रब्बा इसराफ़ील, व अऊ ज़ुबिका मिन हररिन नार, व मिन अज़ाबिल क़ब्र

ट्रांस्लेसन : ए जिब्राईल, मीकाईल, इसराफ़ील के खालिक व मालिक मैं तेरी पनाह में आता हूँ तू मुझे आग के अज़ाब से और क़ब्र के अज़ाब से महफ़ूज़ फरमा |

Must Read:-

1. Maa baap ke huqooq in hindi

2. Qayamat Ki Nishaniyan in Hindi | क़यामत की 7 निशानियां हिंदी में

3. Surah Juma In Hindi | सूरह जुमा हिंदी तर्जुमे के साथ में

4. Jumma Ki Namaz Ka Tarika in Hindi

5. Ghusl ka tarika in Hindi | नहाने का इस्लामिक तरीका हिंदी में

6. Safar Ki Dua in Hindi & Urdu तर्जुमा के साथ

7. Fatiha ka tarika in Hindi यहाँ से सीखें

8. Dua E Qunoot In Hindi

9. Ayatul Kursi In Hindi | तर्जुमा के साथ आयतल कुर्सी हिंदी में

10. Namaz ka Tarika – Namaz ka Tarika हिंदी में

दोस्तों अगर ये इस्लामिक जानकारी आपलोगो को अच्छा लगे तो इसे शेयर जरूर करें अल्लाह तआला आपका और हमारा हिफाजत फरमाए अल्लाह हाफ़िज़

Leave a Comment