Khwab Mein Nahar Dekhna | ख़्वाब में नहर देखने की ताबीर

अस्सलामु अलैकुम नाज़रीन नहर की ताबीर ( Khwab Mein Nahar ) आदमी से की जाती है ! नहर की हालत के मुताबिक छोटी या बड़ी होने के एतबार से जिसने यह देखा कि वह नहर में दाखिल हुआ ! और उसको खौफ व हौल हो गया !

तो यह इस बात की निशानी है कि जितना उसके ख्वाब में रंज व गम और खौफ हो , उतना ही दुनिया में होगा ! और उसी तरह अगर नहर गंदी हो ! लेकिन उसने उसमें से साफ पानी पिया , तो वह भलाई पाएगा ! और उसकी जिन्दगी अच्छी तरह गुज़रेगी !

अगर यह देखा कि नहर ( Khwab Mein Nahar ) गंदी है ! और उसमें से गंदा पानी उसने पी लिया ! तो उसको उस शख्स से मर्ज और रंज व गम उतना ही पहुंचेगा ! जितना कि उसने नहर से पानी पिया !

khwab-me-nahar

जिसने यह देखा कि वह नहर ( Khwab Mein Nahar ) से सैराब हो रहा है ! तो उसकी ताबीर यह है कि नहर की बड़ाई ! और छोटाई के लिहाज़ किसी आदमी से माल पाएगा !

ख्वाब में नहर देखना

और जिसने यह देखा कि वह नहर में या दरिया में नहाया ! और न कोई घबराहट मालूम हुई ! न उसके दिल में डर मालूम हुआ ! न उसको कोई जिल्लत ही मालूम हुई !

या यह देखा कि वह चश्मे में नहाया तो उस नहाने की ताबीर यह है कि गम व रंज व फिक्र सब कुछ जल्द चला जायेगा ! और खुशी व शिफा उसको हासिल होगी !

और अगर वह दुखी होगा या तंगी में होगा , अल्लाह तआला उसको ज्यादा रोज़ी अता फरमा देगा ! अगर बीमार होगा तो उसको अच्छा कर देगा ! और अगर कर्जदार होगा ! तो अल्लाह तआला उसके कर्ज को अदा कर देगा !

और अगर उसको किसी तरह का डर होगा तो अल्लाह तआला उसको निडर कर देगा ! और अगर वह कैद में होगा तो अल्लाह तआला उसको कैद से छुड़ा देगा  !

ख़्वाब में नहर देखने की ताबीर

अल्लाह तआला का इर्शाद है , ” उर कुज़ बिरिजलि क मुग़तसलुम बारिदुंव व शराबुन व वहब्ना लहू अह लहू व मिसलहुम अ हुम रहमतम मिन्ना व ज़िक्रा लि उलिल अल बाब ”

अपना पांव ज़मीन पर दे मार ! यह एक ठंडा चश्मा है नहाने और पीने को ! और हमने उसके अहल व अमाल बख्शे और उनके साथ इतने ही और भी ! हमारी तरफ से एक मेहरबानी की और अक्लमन्दों के लिए नसीहत का सामान है !

khwab-me

अगर किसी ने यह देखा कि उसने नहर ( Khwab Mein Nahar ) को दूसरी तरफ पार कर लिया तो उसकी ताबीर यह है कि रंज व गम और खौफ ख़त्म हो जाएगा !

और अगर उसमें कीचड़ या मिट्टी या लगातार धारा हो ! तो उसकी ताबीर यह है कि उस शख्स ने उसके साथ तअल्लुकात तोड़ लिए , जिसके पास उसका आना जाना था  ! और उसके साथ उठना बैठना था ! और उसको छोड़कर किसी दूसरे के पास चला जायेगा ! या इसके बाद बाकी रहेगा ।

Leave a Comment