Jumma Mubarak in hindi jumma ka khutba

अस्सलाम अलैकुम मेरे प्यारे भाइयों बहनो आज हम आप के लिए लाये है Jumma Mubarak की जानकारी जिससे आप को पता चलेगा की जुम्मा का दिन कितना मुबारक दिन होता है और साथ ही आप जान पाएंगे खुत्बा-ए-जुम्मा और अलविदा जुम्मा के बारे में तफ्सील से जानने लिए हमारे पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़ें |

jumma mubarak

Jumma Mubarak

सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लम ने फ़रमाया की अफ़ज़ल तरीन दिन जिस पैर आफताब निकला हो वह जुम्मे का दिन है इस दिन आदम अलैहिस्सलाम पैदा हुए थे और इसी दिन आदम अलैहिस्सलाम को जन्नत में दाखिल किया गया इसी 3 दिन में आदम अलैहिस्सलाम को जन्नत से दुनिया में भेजा गया और क़यामत भी जुम्मे के दिन ही आएगी |

अबू हुरैरह रजियल्लाहू अन्हु से मारवी है कि हुजूरे अकरम ,सल्ललाहो अलैहि व सल्लम ने इर्शाद फ़रमाया कि अफजल तरीन ‘दिन’ जिस पर’ आफ़ताब निकला हो वह जुमे का दिन Jumma Mubarak है ईस दिन का नाम ही  यह बतला रहा, है’ कि, यह शुक्र व इबादत के लिए इज़माअ का दिन है ! कि अल्लाह तआला ने कुरआने हक़ीम में इसी नाम की एक सूरत ऩाज़िल फ़रमाई है |

Jumma Mubarak

Dua-e- noor jaane ke baare mei yaha click kare

Khutba-e-jumma

Khutba-e-jumma ये महीने की इस्लामिक केलिन्डर माना जाता है और इस दिन को बहुत अच्छा माना जाता है अल्लाह इस दिन को आज़माता है की कितने बन्दे अल्लाह की तिलावत केर रहा है इसीलिए हम सभी लोगो को खुत्बा पढ़ना चाहिए जिससेअल्लाह को ख़ुशी हो और अल्लाह दरगाह में जितने भी दुआ के लिए हाथ उठे सभी की दुआ क़ुबूल अत मरफाये आमीन

Jumma Mubarak

Darrod-e-taj ke baare mei jaanne ke liye yaha click kare

Alvida jumma mubarak

माहे रमजानुल मुबारक का आखिरी जुमा गोया पूरे माहे सियाम का इख़्तिताम ‘ और उसके रुखसत होने की ख़बर देता है  इसी तअस्सुर की बिना पर मुसलमानो में आखिरी जुम्मे को जुमअतुल विदाअ या अलविदा जुमा Alvida jumma mubarak kaha jaane laga और उनके कूलूब जजूबाते तशक्कुर से  लबरैज होते हैं । वह आखिरी जुमें को ऐसे ही खुश हौते है जैसै तवील मसाफ़त तय करके मंजिल पर पहुचने वाले मुसाफिर काे खुशी होती ‘है !  मगर यह बात सिर्फ जजूबात व कैफियत की हद तक महदूद है|

Jumma Mubarak

जुम्मा का दिन हर मुसलमान के लिए बहुत खास दिन होता है जुमे के दिन को इस्लाम में बहुत अहमियत दी गयी है जुमा के दिन हर मुसलमान को जुम्मा की नमाज़ अदा करना बहुत जरुरी है |

https://www.youtube.com/watch?v=XGe0tbfxwgo

निचे दिए गए लिंक पर भी जरूर क्लिक करें |

अगर आपको ये इस्लामिक इनफार्मेशन अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें अल्लाह हाफ़िज़

Leave a Comment