Bijli Kadakne Ki Dua | बिजली कड़कने की दुआ हिंदी में

अस्सलामु अलैकुम मेरे प्यारे अजिज भइओ बहनो क्या आप गूगल पर बिजली कड़कने की दुआ याद करने और सीखने के लिए सर्च कर रहे है तो बिलकुल सही जगह पर आए है। क्युकी यहाँ पर बादल गरजने की दुआ को हिंदी और इंग्लिश में सीखने के लिए लिखा गया है।

आज के समय में बहुत जगह पर बारिश के मौसम में बिजली कड़कना एक आम बात हो गया है जिसकी वजह से लोगो में डर बना रहता है की मेरे ऊपर या फॅमिली के ऊपर ही ना गिर गए।

इस हालत यानि बदल गरजने के वक़्त घबराने की जरुरत नहीं है बलके जो दुआ नबी अलिहे सलाम ने बताया है बस इस दुआ को पढ़ते रहना है।

बिजली चमकने की दुआ इस वेबसाइट पर बहुत ही आसान भाषा में सिखाने और याद कराने की कोशिश किया गया है। इस दुआ को अपने फॅमिली में जरुर शेयर करे ताकि जब बिजली कड़कने की आवाज सुनाई दे रही हो, तो उस समय आप बिजली कडकते वक्त की दुआ को पढ़ें सके।

%e0%a4%ac%e0%a4%bf%e0%a4%9c%e0%a4%b2%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a4%95%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%a6%e0%a5%81%e0%a4%86

बिजली कड़कने की दुआ

बिजली कड़कने की दुआ बहुत सारी हदीसो में भी आया है जब बिजली कड़कने लगती थी तब हमारे नबी सल्लल्लाहु अलैहे वसल्लम बिजली कड़कने की दुआ पढ़ा करते और अपने सहाबा को भी सिखाया करते थे।

यहाँ पर इस दुआ को कैसे पढ़ा जाए इसको सीखने और समझने की जरुरत नहीं है बलके आप जिस जगह पर हो मसलन जब बदल गरजने लगा उस वक़्त घर में है, घर से बाहर, कंपनी वगैरह हो तो बस उसी वक़्त इस दुआ को पढ़ने लगे।

नाज़रीन यहाँ पर इस दुआ को सिखने के लिए अरबी, हिंदी और इंग्लिश में लिखा गया है

बादल गरजने की दुआ अरबी में

سُبْحَانَ الَّذِي يُسَبِّحُ الرَّعْدُ بِحَمْدِهِ وَالْمَلَائِكَةُ مِنْ خِيفَتِهِ

बादल गरजने की दुआ हिंदी में

सुब्हानल्लाहि युसब्बीहुर्र्दु बिहम्दिहि व मला इकतातु मिन खियफातिहि

बादल गरजने की दुआ अंग्रेजी में

SubhanAladhee Yusabbihurrradu Bihamdihi Wa Mala’ikatu Min Khiyfatihi

%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%a6%e0%a4%b2-%e0%a4%97%e0%a4%b0%e0%a4%9c%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%a6%e0%a5%81%e0%a4%86

बादल गरजने की दुआ तर्जुमा

तर्जुमा:- पाक है वह ज़ात बादल की गरज जिसकी तस्बीह़ बयान करती है उसकी तारीफ के साथ और फ़रिश्ते भी उसके डर से उसकी तस्बीह़ पढ़ते हैं।

दोस्तों इस पोस्ट में बदल कड़कने की दुआ सीखाया गया है और अच्छी तरह से सिखाने के लिए तीनो भाषा के साथ उसका मतलब तर्जुमा दिया गया है।

अगर इस पोस्ट से आप सभी को कुछ सिखने को मिला होगा तो निचे कमेंट में माशाल्लाह लिखे और अपने सोशल मीडिया में शेयर करे।

Leave a Comment