Bazar Jane Ki Dua | बाजार जाने की दुआ हिंदी

अस्सलामु अलैकुम मेरे प्यारे अजिज भइओ बहनो बाजार में दखिल होने की दुआ हिंदी, अंग्रेजी के साथ अरबी और इसके तर्जुमा भी बताया जाएगा जिसकी मदद से आप आसानी से इस दुआ को याद कर सकते है।

क्या आपको 10 लाख नेकिया कमाना चाहते है तो बाजार जाने की दुआ पढ़ा करे और अगर आपको मालूम नहीं है की बाज़ार जाते वक़्त की दुआ क्या है तो बिलकुल सही जगह पर आए है।

दोस्तों बार बार मिलाद उन नबी में तकरीर के माध्यम से सुनते है की बाज़ार शैतान का मस्जिद होता है यानि उसका अड्डा माना जाता है। यह जगह उन फ़ितनो का अड्डा होता है जहाँ पर गुनाह आम होता है जिससे बचने के लिए नबी सल्लल्लाहु अलैहे वसल्लम ने बाजार में जाने की दुआ बताया है जिसको पढ़कर गुनाहों से बच सकते है।

bazar-ki-dua

आप से गुजारिश है अगर बाजार की दुआ याद करने और सीखने की चाहत रखते है तो इस पोस्ट को शुरू से आखिर तक जरुर पढ़े।

बाजार जाने की दुआ

बाज़ार की दुआ के मुताल्लिक एक हदीस है जिसको आपको पढ़ना चाहिए जो कुछ यु है “उमर रदी अल्लाहू अन्हु से रिवायत किया की रसूल-अल्लाह सल-अल्लाहू अलैही वसल्लम ने फरमाया जो शख्स किसी बाज़ार में दाखिल हो और ये कलीमात कहे तो उसके लिए 10 लाख नेकियाँ लिख दी जाती हैं और उसके 10 लाख गुनाह मिटा दिए जाते हैं।

इस दुआ को पढ़ने का तरीका ये है की घर से मार्किट में कुछ भी खरीदने के लिए जाने लगे और जब बाज़ार में जाने लगे तो निचे दिया गया दुआ को पढ़ ले। इसके लिए वजू का होना जरुरी नहीं है क्युकी जुबान कभी भी नापाक नहीं होता वह हमेशा पाक ही होता है।

बाजार जाने की दुआ अरबी में

لَا إِلٰهَ إِلَّا اللّٰہُ وَحْدَهٗ لَا شَرِيكَ لَهٗ ، لَهُ الْمُلْكُ وَلَهُ الْحَمْدُ يُحْيِي وَيُمِيتُ وَهُوَ حَيٌّ لَا يَمُوتُ بِيَدِهِ الْخَيْرُ وَهُوَ عَلٰی كُلِّ شَيْءٍ قَدِيرٍ

बाजार जाने की दुआ

ला इला ह इल्लल्लाहू वहदहु ला शरीक लहू लहुल मुलकु व लहुल हम्दु युहयी व युमीतु व हु व ह्य्युल ला यमुतु बि यदि हिल खैरु व हु व अला कुल्ले शैईन कदीर।

bazar-ki-dua-1

बाजार जाने की दुआ अंग्रेजी में

la ilaha illallah wahdahu la sharika lahu, lahul mulku wa lahul hamdu yuhyi wa yumitu Wahuwa Hayyu-l Laa Yamootu Biyadihil Khair. Wahuwa Ala Kulli Shai-in Qadeer.

बाज़ार जाते वक़्त की दुआ तर्जुमा के साथ

अल्लाह के सिवा कोई माबूद नही, वो अकेला है उसका कोई शरीक नही, मुल्क उसी का है, और तमाम तारीफें उसी के लिए हैं, और वो हर चीज़ पर कादिर है।

दोस्तों क्या आपको बाजार जाने की दुआ याद हो गया तो निचे कमेंट में “माशाल्लाह” लिखे और अगर याद करने में किसी भी तरह का परेशानी हो तो निचे कमेंट में लिखे।

Leave a Comment