Bachon Ko Neend Aane Ki Dua | बच्चों को नींद आने की दुआ

अस्सलामु अलैकुम दोस्तो बच्चों को नींद आने की दुआ नादे अली शरीफ की बरकत से आप अपने बच्चे की रात को ना सोने की आदत को खत्म कर सकते हैं। ये दुआ मुबारका उन तमम वालिदैन और अलदीन के पारशानी का हाल है जो बचाओ के ना सोने सोने के वाजा से फिक्रमंड हैं। अक्सर बच्चे में बहुत ज़िदा सोते हैं जेस के वाजा से उनको रात को नींद नहीं अति और वो बेचानी का शिकार रहते हैं।

bacho-ko-nind-ki-dua

ऐसे बचाओ को खावाबी की बेमारी भी हो जाती है जेस के सबब बच्चा जहरी और जेसमानी लहज से एक्टिव नहीं हो पाता। इस्स के इलावा रात को ना सोने की वजह से बचने की जल्दी सीखने और समझने की सलाह में भी कामी आ जाति है। याद रहा के बच्चों की नींद में खराबी का मतलब है कि जेनी और जेस्मानी नशेनुमा की तबही है और इसी वजह से बचे जिंदगी में मेहरोमी का शिकार भी रहते हैं। इस लिए अगर आप के बच्चे किसी भे वजा से रात को सोते ना हों तू इन बच्चो को सुलने की दुआ नादे अली शरीफ पार कर दम करेन

इंशा अल्लाह नाद ए अली की बरकत से नसीरफ बच्चों को रात में अच्छी नींद ऐ घी बालक बच जिद, दार और नजरे बाद से भी हमीशा महफोज राहे घय। इस पोस्ट में बचाओ को सुलाने की दुआ, बच्चों को सुलाने की दुआ से दम करने का सही तारिका और बच्चों को सुलने की दुआ के फायदे आप से शेयर किए गफ्ये हैं।

बच्चों को नींद आने की दुआ

nade-ali-dua

बच्चों को रात में नींद नहीं आने के कई कारण होते हैं

रात में बच्चों का डर

बच्चों की बेचैनी

बच्चों के कान या पेट में दर्द

बच्चों को भूख तो लगती है पर मां का दूध नहीं पीते

और बच्चों की आंखें शामिल हैं

बच्चों में नींद न आना, अनिद्रा की समस्या और सोने में डर लगना ये सभी आम समस्याएं नहीं हैं

बल्कि ये वो समस्याएं हैं जिनके आधार पर माता-पिता अपने बच्चों के लिए जीवन में सफलता और असफलता की नींव रखते हैं इसलिए अगर आपके बच्चे नींद न आने की समस्या से जूझ रहे हैं तो समय रहते इसका इलाज कराएं और यह बहुत जरूरी है।

इसी प्रकार उपेक्षा के कारण अधिकांश बच्चे नींद न आने के अत्यधिक शिकार हो जाते हैं और माता-पिता के लिए चिंता का कारण बन जाते हैं।

मेरा मकसद इस्लामिक जानकारी फैलाना है और आपका मदद करना और आपकी फ़र्ज़ बनता है की इस पोस्ट को दुसरे लोगो तक पहुँचाना। खुदा हाफिज!!

Leave a Comment