Aulad Ke Liye Dua in Hindi | औलाद के लिए दुआ हिंदी में

अस्सलामु अलैकुम मेरे प्यारे अजिज भइओ बहनो आज हम आपको बताएँगे बच्चा होने की दुआ हिंदी में बहुत से लोगो को ये परेशानी होती है की औलाद के लिए दुआ कैसे मांगे तो हम आपको बताएँगे की वो कौन सी दुआ है जिसे पढ़कर आप अल्लाह से औलाद के लिए दुआ कर सकते है

हर इंसान औलाद पाने की तमन्ना रखता है लेकिन ये तो सिर्फ अल्लाह ताला के अख्तियार में होता है की किसे औलाद देनी है या किसे नहीं देनी है ,हमारा काम तो बस अल्लाह ताला से दुआ मांगने का है।

%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%82-%e0%a4%ac%e0%a4%a8%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%96%e0%a5%8d%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%b9%e0%a4%bf%e0%a4%b6

मां बनने की ख्वाहिश

एक औरत के लिए माँ बनने से बढ़कर कोई ख़ुशी नहीं होती है| हर औरत शादी के कुछ दिनों बाद ही  माँ बनना चाहती है।

कुछ औरतो को तो शादी के बाद बिना किसी परेशानी के बच्चा हो भी जाता है,और वह अपने ज़िन्दगी  में खुशहाल भी रहती है|हर इंसान औलाद के लिए दुआ करता है

लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते है जिनकी शादी को कई साल हो जाते है और वो औलाद की ख़ुशी से महरूम रहते है ,

जिसे कि उनकी ज़िन्दगी में मायूशी भर जाती है। वो हर तरह की कोशिश कर लेते है।

और डॉक्टर से भी मस्वारा ले लेते है , इसके बावजूद भी उनके बच्चे नहीं हो पाते है जिससे की वह बहुत ज्यादा परेशान और मायूस होने लग जाते है|

लेकिन अल्लाह बहुत बड़ा और रेहम करने वाला है ,दुआ से हर मुश्किल काम को आसान किया जा सकता है

अल्लाह से औलाद मांगे की दुआ हिंदी में

शादी के बाद हर औरत को अपना बच्चा देखने की तमन्ना रहती है, हर औरत का सपना होता है की वो उसके घर एक खूबसूरत औलाद हो

वो अल्लाह से औलाद की दुआ मांगती है. आज हम आपको बताएँगे की क़ुरान -ए -मजीद में औलाद पाने के लिए कौन कौन सी दुआओ का ज़िक्र किया गया है,या औलाद के लिए दुआ कैसे करनी चाहिए ,

और इसके साथ ही ये भी बताएँगे की कैसे दुनिया मैं कुछ लोग ऐसे भी है जो औलाद न होने वालो को औलाद होने के नाम पर बेवकूफ बनाते है

हम आपको ये बता देना चाहते है की औलाद देने का इख्तियार सिर्फ और सिर्फ अल्लाह ताला के हाथ मैं है इसलिए हमेशा औलाद की दुआ सिर्फ और सिर्फ अल्लाह ताला से करनी चाहिए।

अपने इस आर्टिकल को लिखते वक़्त हमने बहुत रिसर्च की और ये पाया की कैसे औलाद के नाम पर बहुत सारे जाहिल पीर, फ़क़ीर ,पाखंडी बाबा,और अनपढ़ मोलवी ,मौलाना ,लोगो को गुमराह करते है,

और तरह तरह के वजीफे और टोन टोटके करने को कहते है जिसके लिए वो लोगो से भरी भरकम रकम भी लेते है ,

और कई बार तो वो औरतो के साथ गलत काम भीं करते है। इसलिए हमेसा ऐसे लोगो से बच कर रहना चाहिए ,क्युकी औलाद होना न होना बस अल्लाह के हाथ में है।

आइए हम आपको बताते है की कुरान में गर्भवती होने की दुआ कौन- कौन सी है ?

औलाद के लिए दुआ कैसे मांगे

अल्लाह से साफ़ दिल दुआ मांगनी चाहिए क्युकी अल्लाह जिसे चाहता है उसे औलाद के नेमात से नवाजता है और जिसे नहीं चाहता उसे औलाद नहीं देता है।

कभी कभी औरत या आदमी के अंदर कुछ कमी होती है जिससे भी औलाद नहीं हो पति है इसके लिए आपको किसी अच्छे डॉक्टर से मशवरा करना चाहिए .

औलाद की दुआ अरबी में

رَبِّ لا تَذَرنى فَردًا وَأَنتَ خَيرُ الوٰرِثينَ

औलाद की दुआ अंग्रेजी में

Rabbi la Tazarni Fardan wa Anta Khairul Wariseen

औलाद की दुआ हिंदी में

रब्बी ला ताज़ानी फरदान वा अंता खैरुल वारिसेन

औलाद की दुआ तर्जुमा

ऐ मेरे रब तू मुझे अकेला यानि बे औलाद न चूर और तू सबसे भीतर वारिस है

aulad-ki-dua

डॉक्टर से सलाह करना

क्युकी डॉक्टर के इलाज के जरिये उस कमी को पूरा किया जा सकता है और इलाज के साथ ही अल्लाह से दुआ भी करते रहना चाहिए।

औलाद पाने के लिए आपको जो दुआए याद हो उन्हें पढ़ते रहिये और अल्लाह से साफ़ दिल से दुआ कीजिये

क्युकी अगर अल्लाह ताला अगर नहीं चाहेंगे तो कोई टोना टोटका आपको औलाद नहीं दिला सकता है।

जो लोग फालतू के तावीज़ ,धागे और वजीफे बताते है उन्हें मानना और उन पर अक़ीदा रखना सिर्क और बिदअत कहलाता है जिसे इस्लाम मैं बहुत बुरा माना गया है।

लेकिन क़ुरान मजीद मैं दुनिया और आख़िरत मेंअच्छा मकाम और अपनी जायज़ मुराद को अल्लाह से पाने के लिए आप नीचे दी गयी दुआ को पढ़ सकते है।

Rabbi habli min ladunka zurriyatan tayyibatan innaka sameeud du’a

रब्बी हब्ली मिन लादुंका ज़ुर्रियतन तैय्यबतन इन्नाका समीउद दुआ

क़ुरान में तावीज़ और वजीफा का कहीं ज़िकर नहीं किया गया है। इसलिए औलाद की दुआ हमेशा अल्लाह ताला से करनी चाहिए

अगर फिर भी आपकी दुआ करने के बाद भी औलाद न हो रही हो तो आप बस सबर करे। क्युकी अल्लाह जो करता है बेहतर करता है।

उसकी मस्लेहत को कोई और नहीं जान सकता है ,वो ही सब कुछ जानने वाला है किस के हक़ में क्या चीज़ बेहतर करना है ये वो ही जानते है

सिर्क और बिददत क्या इसको अचे से जानने के लिए आप हमारे निचे दिए गए आर्टिकल को पढ़ सकते है जिसमे आपको सिर्क और बिद्दत क्या हैं ?

और उससे कैसे बचा जा सकता है ?इसकी पूरी जानकारी दी गयी है।

रब्बी हब्ली मिनस सालिहीन

rabbi habli minas saliheen

ये बात बिलकुल गलत है की किसी तावीज़ या वज़ीफ़े को करके किसी के घर लड़का पैदा हो सकता है ये इख्तियार सिर्फ अल्लाह के पास है की किसको लड़का या किसको लड़की देगा।

इसलिए किसी वज़ीफ़े के तहत बेटा होने की दुआ करना सरा सर गलत है।

क्युकी औलाद के लिए औलाद के लिए दुआ सिर्फ और सिर्फ अल्लाह से करनी चाहिए। और शिर्क करने और करवाने वालो से बचना चाहिए।

Leave a Comment