Zina Se Bachne Ki Dua | ज़िना से बचने की दुआ

अस्सलामु अलैकुम नाज़रीन आज के पैगाम में  जिना से बचने की दुआके मुताल्लिक दुआ बताने वाला हूँ देखिए सबसे पहले हम आपको जीना की तारीफ बताएं के जीना उस बुरे काम का नाम है जब इंसान किसी ऐसी लड़की के साथ मिले जिससे उसके निकाह नहीं हुई हो और उससे मिलने के बाद उसकी शर्मगाह मैं अपना दाखिल करें या फिर उस औरत के साथ गलत काम करें जिस उसको सब बताएं तो वह जीना कहलाता है

जीना सिर्फ गैर मैडम के साथ मिलने से नहीं होता है बल्कि किसी गैर में हमको छूना भी भी जीना कहा जाता है उसकी तरफ बार-बार गलत निगाह से देखना भी आंखों का जीना कहलाता है

zina-ki-dua

ज़िना कितने तरह का होता है?

जीना कई तरीकों से होता है आंखों का जीना होता है हाथ का जिना होता है जबान का जीना होता है पैर का जीना होता है

आंखों का जिला इस तरीके से कि आप किसी गैर महरम औरत को बार-बार दर्द निगाह से देख रहे हैं और उसको देखने के बाद आपके दिल में बुरे खयालात आते हो जिससे आप गुनाह कर बैठे वह भी जिना कहलाता है

हाथो का ज़िना क्या है?

हाथों का जीना इस तरीके से होता है कि आप किसी गैर मोहरम को पकड़ रहे हैं और उससे आपके जिस्म में सोबत आता है तो आप जिना करते हैं

पैरों का जिस तरीके से होता है कि आप अगर अपने घर से निकल कर किसी दूसरे के घर में जाओ और वहां पर जाकर की गलत हरकतें करो या गलत काम करो जो आपकी रिश्तेदार में नहीं है आपके लिए महरम नहीं है और आप वहां पर जाकर के गंदी चीजों को अपनाते हैं तो वह आपका पैरों से जीना कहलाता है

जिना से कैसे बचें

जीना एक बेहया ई और बुरे काम है जिसके करने से अल्लाह तबारक व ताला और उसके प्यारे नबी हजरत मोहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहो अलेही वसल्लम नाराज होते हैं इस कदर बुरे आमाल है के इंसान उसके करने से दिन-ब-दिन उसका दिल काला और सिया हो जाता है

ज़िना से बचने का तारिका हिंदी में

जीना से बचने का आसान तरीका यह है कि जब भी आपके दिमाग में जीना के ताल्लुक से कोई भी बुरे ख्याल आए तो फौरन अस्तगफिरुल्लाह (استغفر الله ) को कसरत से  पढ़ा करो

जिना करने से क्या होता है

जो इंसान जिना करता है तो तो उस इंसान का दिल जीना कर कर किए काला हो जाता है जिसकी वजह से उसके दिल में कोई भी अच्छी बात या अल्लाह तबारक व ताला की से उसका दिल दूर रहता है और जब इंसान गुनाह करता है तो वह इस कदर हो जाता है जिस कदर एक सूअर जो गंदी दो में मुंह मारता है उसी तरीके से वह इंसान चारों तरफ अपनी निगाहों को रखता है और सोचता है कि मैं जीना करता रहूं जिस तरीके से वह गंदा जानवर गंदगी के बारे में सोचता है कि मैं गंदगी खाता रहूं

जिना से बचने की दुआ अरबी मे

اللهم اغفر دبي، وطهر قلبي، وحسن فرجي

जिना से बचने की दुआ हिंदी में

अल्लाहुम्मा अगफिर दबि व ताहीरो कलबी व हसीनु फर्जी

ज़िना की दुआ अंग्रेजी में

Allah humma agfiro dabi o tahiru qalbi o hasanu farjee

तर्जुमा

अल्लाह मुझे माफ कर और मेरे दिल को साफ सुथरा फरमा और मेरी शर्मगाह की हिफाजत फरमा

जीना के बारे में कुरान की आयतें

ولا تقربوالزنئ انه كان فحشة وسأ سبيلا

zina-ki-dua-1

जिना के बारे में कुरान की आयतें हिंदी में

वाला तकरबू ज्जीना इन्नाहू काना फाही शतन व साआ सबीलन

ज़िना के बारे में क़ुरान की आते अंग्रेजी में

Ola taqrbuz zina innahu kana fahishatan o sa aa sabeelan

तर्जुमा

जिना के करीब ना जाओ के यह बे हयाई है और निहायत बुरी राह है

कुरान की दूसरी दूसरी आयत

الزانية والزانى فاجلدوا كل واحد منهما مأة ولا تأخذ كم بهما رأفة في دين الله إن كنتم تؤ منون باللة واليوم الآخير وليشهد عذابهما طاءفة من المؤمنين

तर्जुमा

जाने और जानिए में से हर एक को सो कोड़े मारे जाए और तुम्हें उन पर तरस ना आए अल्लाह ताला के दिन में अगर तुम अल्लाह और पिछले दिन पर इमाण रखते हो और चाहिए कि उनकी सजा मोमिनो की एक जमात की

ज़िना के बारे में हदीस हिंदी

हदीस नंबर 1

हमारे हजरत मोहम्मद मुस्तफाﷺ ने इरशाद फरमाया के जब तक जानी जीना करता है तब तक वह मोमिन नहीं रहता

हदीस नंबर 2

हमारे नबी हजरत मोहम्मद मुस्तफा ﷺ मिस्कीन फकीर मुतकब्बीर और बूढ़ा जानी और एहसान जतलाने वाला जन्नत में दाखिल नहीं होंगे

अल्लाह आपको हम सबको गुनाहों से बचाए आप लोगो को हमारी बताएं जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें | अल्लाह हाफिज

Leave a Comment