Wazu se Pahle ki Dua | वजू  से पहले की दुआ और वजू के बाद की दुआ हिंदी में

अस्सलामु अलैकुम वरहमतुल्लाह वबरकाताहु मुसलमान भाइयों और बहनो नमाज से पहले वजू करना बेहद जरुरी होता है ऐसे में जाने वजू करने से पहले की दुआ और वजू करने के बाद की दुआ हिंदी में जब कोई मुसलमान भाई या बहन नमाज पढने का इरादा करें तो नमाज से पहले गुस्ल करके पाक होना उसके बाद नमाज पढ़ने से पहले वजू करें!

वजू से पहले की दुआ

दोस्तों जब वुज़ू का इरादा यानि नीयत करें तो सबसे पहले बिस्मिल्लाह और दूसरा कलमा पढ़ें और हाथ धोना शुरू करे। जैसे जब अज़ान होती है तो आप सभी मस्जिद की तरफ जाते है और वज़ुखाना पर बैठ कर वुजू करने लगते है लेकिन जब बैठते है उसी वक़्त बिस्मिल्लाह और दूसरा कलमा पढ़ें।

بِسْمِ اللّٰہِ الرَّحْمٰنِ الرَّحِیۡمِ

اَشۡھَدُ اَنۡ لَّا اِلٰھَ اِلَّااللّٰھُ وَحۡدَہٗ لَا شَرِیۡکَ لَھٗ وَاَشۡھَدُاَنَّ  مُحَمَّدً عَبۡدُہٗ وَرَسُوۡلُھٗ

%e0%a4%b5%e0%a4%9c%e0%a5%82-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%aa%e0%a4%b9%e0%a4%b2%e0%a5%87-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%a6%e0%a5%81%e0%a4%86

तर्जुमा:- मैं गवाही देता हूँ अल्लाह के सिवा कोई इबादत के लायक़ नहीं वह अकेला है उसका कोई शरीक नहीं और गवाही देता हूँ कि मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहे वसल्लम उसके बन्दे और रसूल हैं।

वजू में कुल्ली करते वक्त की दुआ

वजू शुरू करने के बाद कम से कम तिन मर्तबा दोनों हाथ धोयेंगे फिर कम से कम तिन मर्तबा कुल्ली करते है जब कुल्ली करने लगेंगे तो ये दुआ पढ़े।

اَللّٰھُمَّ  اَعِنِّیۡ عَلٰی تِلَاوَۃِالۡقُرۡاٰنِ وَزِکۡرِکَ وَشُکۡرِکَ وَحُسۡنِ عِبَادَتِکَ

हिंदी में दुआ:- “अल्लाहुम्मा इन्नी अला तीला वतिल कुर’आनी व ज़ीक रीक़ व शुक रीक़ व हुसने इबादती क”

तर्जुमा:- ऐ अल्लाह तू मेरी मदद कर कि क़ुरआन की तिलावत और तेरा ज़िक्र व शुक्र करूँ और तेरी अच्छी इबादत करूँ

नाक में पानी डालते वक्त की दुआ

नाक में कम से कम तिन मर्तबा पानी डालना चाहिए और बाए हाथ की सबसे छोटी उंगुली से नाक साफ़ जरुर करे और जब नाक में पानी डालने लगे तो नाक में पानी डालते वक़्त की दुआ पढ़े जो कुछ यु है।

اَللّٰھُمَّ اَرِحۡنیۡ رَائِحَۃَالۡجَنَّۃِ وَلَا تُرِحُنِیۡ رَائِحَۃَالنَّارِ

हिंदी में दुआ:- “अल्लाहुम्मा अ रहनी राए ह तल जन्नते वला तु रिहनी राए हतन नार”

तर्जुमा:- ऐ अल्लाह तू मुझे जन्नत की ख़ुशबू सुंघा और दोज़ख़ की बू से बचा

वज़ू में मुह धोते वक़्त की दुआ

वज़ू की फ़ायदे बहुत ज्यादा है इसी लिए हम लोगो को चाहिए की इत्मिनान के साथ हर अजा को धोए और जब चेहरा धोने लगे तो ये दुआ पढ़े।

اَللّٰھُمَّ  بَیِّضُ وَجۡھِیۡ یَوۡمَ تَبُیَضُّ وُجُوۡہٌ وَ تَسۡوَدُّ وُجُوۡہٌ

हिंदी में दुआ:- “अल्लाहुम्मा बैय्यिद वजही यौम तब यज़ु वु जु हुंव व तस वददू वज़ु हु”

तर्जुमा:- ऐ अल्लाह तू मेरे चेहरे को चमका जिस दिन कुछ चेहरे चमकते होंगे कुछ चेहरे स्याह।

वजू में हाथ धोते वक्त की दुआ

जब हाथ धोने लगे तो धयान रहे की दोनों हाथो समेत कहनियो तक धोए कही एक बाल बराबर भी सुखा ना रह जाए नहीं तो आपकी वजू नहीं होगी।

और वजू में हाथ धोने वक़्त की 2 दुआ पढ़ा जाता है:

दाहिना हाथ कोहनियों तक धोते वक़्त की दुआ

बायाँ हाथ कोहनियों तक धोते वक़्त की दुआ

दाहिना हाथ कोहनियों तक धोते वक़्त यह दुआ पढ़ें

اَللّٰھُمَّ اَعۡطِنِیۡ کِتَابِیۡ بِیَمِیۡنِیۡ وَ حَاسِبۡنِیۡ حِسَاباً یَّسِیۡرًا

हिंदी में दुआ:- अल्लाहुम्मा अ तिनी कीताबी बि यमिनी व हासिबनी हिसाबय्यं यमीरा

तर्जुमा:- ऐ अल्लाह मेरा नामा-ए-आमाल मेरे दाहिने हाथ में देना और मुझसे आसान हिसाब करना।

बायाँ हाथ कोहनियों तक धोते हुए यह दुआ पढ़ें

اَللّٰھُمَّ لَا تُعۡطِنِیۡ کِتَابِیۡ بِشِمَالِیۡ وَلَا مِنۡ وَّرَآءِ ظَہۡرِیۡ

हिंदी में दुआ:- अल्लाहुम्मा ला तुअ तिनी किताबि बि शिमाली व ला मिंव व राए ज़हरी

तर्जुमा:- ऐ अल्लाह मेरा नामा-ए-आमाल न मेरे बायें हाथ में दे और न पीठ के पीछे से

सर का मसह करते वक्त की दुआ

दोस्तों अगर आप चाहते है की वजू में बहुत ज्यादा सवाब मिले तो वजू की सुन्नत को अच्छी तरह से फॉलो करे जिससे सर का मसह अच्छी तरह से कर पाएंगे।

जब सर का मसह करने लगेंगे तो ये दुआ पढ़े:

اَللّٰھُمَّ اَظِلَّنِیۡ تَحۡتَ عَرۡشِکَ یَوۡمَ لَا ظِلَّ اِلَّا ظِلَّ عَرۡشِکَ

हिंदी में दुआ:- अल्लाहुम्मा अज़िल्लनी तहता ज़िल्ली अरशिका यौम ला ज़िल्ला इल्ला ज़िल्ला अरशिका

तर्जुमा:- ऐ अल्लाह तू मुझे अपने अर्श के साये में रख जिस दिन तेरे अर्श के साये के सिवा कहीं साया नहीं होगा।

कान का मसह करते वक्त की दुआ

दोस्तों कान का अच्छी तरह से मसह करे क्युकी अक्सर कान में गंदगी हो जाती है और दोनों हाथो की छोटी उंगुली से साफ़ करे और ये दुआ पढ़े।

اَللّٰھُمَّ اجۡعَلۡنِیۡ مِنَ الَّذِیۡنَ یَسۡتَمِعُوۡنَ الۡقَوۡلَ فَیَتَّبِعُوۡنَ اَحۡسَنَھٗ

हिंदी में दुआ:- “अल्लाहुम्म् मज़्अलनी मिनल्लज़ी न यस्तमिउनल क़ौल फ यत्तबियुना अहसनहु”

तर्जुमा:- ऐ अल्लाह तू मुझे उनमें कर दे जो बात सुनते हैं और अच्छी बात पर अमल करते हैं।

गर्दन का मसह करते वक्त की दुआ

सर का मसह करने के बाद जब गर्दन का मसह करने लगे तो ये दुआ पढ़े।

اَللّٰھُمَّ اَعۡتِقۡ رَقَبَتِیۡ مِنَ النَّارِ

हिंदी में दुआ:- “अल्लाहुम्मा आतिक रक़बती मिन्ननार”

तर्जुमा:- ऐ अल्लाह मेरी गर्दन दोज़ख़ की आग से आज़ाद कर।

वज़ू में जोड़े धोते वक़्त की दुआ

दोस्तों हम सब को वजू के मुस्तहब को अच्छी तरह से मानना चाहिए जिसमे अच्छी तरह से बताया गया है की वजू में कितने चीजों को अच्छी तरह से करने सवाब मिलता है।

जिस तरह से हाथ धोने पर दो दुआ पढ़ा जाता है ठीक उसी तरह पैर धोते वक़्त भी दो दुआ पढ़ा जाता है:

दाहिना पाँव धोते वक़्त की दुआ

बायाँ पाँव धोते वक़्त की दुआ

वुजू में दाहिना पाँव धोते वक़्त की दुआ

اَللّٰھُمَّ ثَبِّتۡ قَدَمِیۡ عَلَی الصِّرَاطِ یَوۡمَ تَزِلُّ الۡاَقۡدَامُ

हिंदी में दुआ:- “अल्लाहुम्मा सब्बित कदमी अलस्सिराती यौ म तज़िल्लुल कदामी”

तर्जुमा हिंदी में:- ऐ अल्लाह तू मेरे क़दम पुल सिरात पर जमाये रखना जिस दिन कि उस पर क़दम फिसलें।

wazu-ki-dua

वुजू में बायाँ पाँव धोते वक़्त की दुआ

اَللّٰھُمَّ اجۡعَلۡ ذَنۡبِیۡ مَغۡفُوۡرًاوَّسَعۡیِی مَشۡکُوۡرًا وَّتِجَارَتِیۡ لَنۡ تَبُوۡرَ

हिंदी में दुआ:- “अल्लाहुम्म् मज्अल ज़ंबी मगफ़ुरउं व सइ मशकुउं व तिजारती लन तबूरा”

हिंदी में तर्जुमा:- ऐ अल्लाह मेरे गुनाह बख़्श दे और मेरी कोशिश कामयाब कर और मेरी तिजारत हलाक न हो

दोस्तों अब आप सभी की वजू की दुआ पूरी हो गयी इसी तरह से इन सभी दुआ को याद करने की कोशिश करे और जब तक याद नहीं हो जाता तब तक दरूद शरीफ पढ़े।

वज़ू के बाद की दुआ

जब वजू खत्म हो जाएगी तब वुज़ू के बाद आसमान की तरफ मुँह उठाकर दूसरा कलमा और यह दुआ पढें।

اَللّٰھُمَّ اجۡعَلۡنیۡ مِنَ التَّوَّابِیۡنَ وَاجۡعَلۡنِیۡ مِنَ الۡمُتَطَہِّرِیۡنَ

वज़ू की दुआ हिंदी में

“अल्लाहुम्मज अलनी मिनत तव्वाबीन वज अलनी मीनल मुततातह्हिरिन”

वजू के बाद की दुआ का तर्जुमा

ऐ अल्लाह तू मुझे तौबा करने वालों और पाक लोगों में कर दे

मुझे उम्मीद है की आज की पोस्ट वज़ू की दुआ पसंद आई होगी जिसमे वजू के हर एक आजा को धोते वक़्त पढ़ा जाता है और इसके अलावा वजू से पहले और वजू के बाद की दुआ सीखा।

Leave a Comment