Surah Juma In Hindi | सूरह जुमा हिंदी तर्जुमे के साथ में

Surah Juma सूरह जुमा हिंदी तर्जुमे के साथ में Surah Juma In Hindi : अस्सलामु अलैकुम वरहमतुल्लाह वबरकाताहु सूरह जुमा में कुल 11 आयतें है और ये सूरह मदनी है और हमारे इस्लाम में किसी भी काम को अंजाम देने से पहले अल्लाह तआला का नाम लेना चाहिए तो हम सबसे पहले अल्लाह के नाम से सुरु करते है बिस्मिल्लाह-हिरहमा-निर्रहीम हमने यहाँ पर आपके सहूलियत के लिए Jumma Ki Namaz का तरीका का भी लिंक डाल आप लोग इस पर clic करके जुम्मा के नमाज़ की मुकमल तरीका सिख सकते है|

Surah Juma In Hindi

बिस्मिल्लाह-हिरहमा-निर्रहीम

(1) युसब्बिहू लील लाही माफिस सामावती वमा फील अरजील मालिकिल कुद्दुसील आजिजील हाकिम

तर्जुमा: आसमान व जमीन की तमाम चीजें अल्लाह पाक की पाकी बयान देती है जो बादशाह है पाक और ग़ालिब है और हिकमत वाला है|

(2) हुवल लज़ी बअस फील उममीय यिना रसूलम मिन्हुम यतलूना अलैहिम आयातीही व युज़क किहिम व युअल्लिमु हुमुल किताब वल हिकमह वइन कानू मिन क़ब्लु लफ़ी ज़लालिम मुबीन

तर्जुमा: बस वही एक खुदा है जिसने जिसने अनपढ़ लोगो में से एक नबी को भेजा जो अल्लाह ताला को आयतें पढ़ कर सुनाते है उनको अक़ीदा वा अमल के गन्दगी से पाक व साफ़ बनाते है और उनलोगो को किताब और हिकमत की तालीम भी देते है हाला की उससे पहले ये लोग गुमराही के अँधेरे में थे|

(3) व आखरीन मिन्हुम लम्मा यल्हकू बिहिम वहुवल अज़ीज़ुल हकीम

तर्जुमा: और हमने उन दूसरे लोगो के तरफ भी भेजा है जो अभी मुसलमानो के साथ लेकिन आइंदा ईमान लायंगे बेसक अल्लाह तआला ग़ालिब और हिकमत वाला है|

(4) ज़ालिका फज़लुल लाहि युअ’तीहि मय यशाअ वल लाहू ज़ुल फजलिल अज़ीम

तर्जुमा: ये अल्लाह बआरक तआला का फज्लो करम है जिसे चाहते है अता फरमाते है अल्लाह तआला बहुत करम वाले है

(5)  मसलुल लज़ीना हुममिलुत तौराता सुम्म लम यहमिलूहा कमासलिल हिमारि यहमिलु अस्फारा बिअ,सा मसलुल          कौमिल लज़ीना कज्ज़बू बिआयातिल लाह वललाहू ला यहदिल कौमज़ ज़ालिमीन

तर्जुमा: जिन जिन लोगो को तौरात दिया गया है और उन्होंने उसको नहीं उठाया यानि के उसपर अमल नहीं क्या है उन लोगो की मिसाल उन गधो के जैसे ही है जो बहुत सारे किताबें लादे हुवे हों कितनी बुरी मिसाल उन लोगो के लिए जिन लोगो ने अल्लाह तआला के आयतों को झूठ लाया है और अल्लाह तआला जुल्म करने वालो को कभी भी हिदायत नहीं देते है.

सूरह जुमा तर्जुमा के साथ हिंदी भाषा में

(6) कुल या अय्युहल लज़ीना हादू इन ज़अमतुम अन्नकुम अव्लियाउ लिल मिन दूनिन नासि फ़ तमन्नवुल मौत इन          कुन्तुम सादिक़ीन

तर्जुमा: आप कह दीजिये : ए यहूदियों ! अगर तुम्हारा गुमान है कि तमाम लोगों को छोड़ कर तुम ही अल्लाह के दोस्त        हो, तो अगर तुम सच्चे हो तो मौत की तमन्ना करो

(7) वला यता मन नौनहू अबदम बिमा क़द्दमत ऐदीहिम वल लाहु अलीमुम बिज़ ज़ालिमीन

तर्जुमा: वो अपनी हरकतों की वजह से जो पहले कर चुके हैं कभी मौत की तमन्ना नहीं करेंगे और अल्लाह इन जालिमों           से खूब वाकिफ हैं|

(8) कुल इन्नल मौतल लज़ी तफिररूना मिन्हु फ़इन्नहू मुलाक़ीकुम सुम्मा तुरददूना इला आलिमिल ग़ैबि वश शहादति फ़ युनबबिउकुम बिमा कुन्तुम त’अलमून

Surah juma 

तर्जुमा: आप कह दीजिये जिस मौत से तुम भागते हो वो ज़रूर ही तुम पर आकर रहेगी, फिर तुम उस खुदा की तरफ लौटा दिए जाओगे, जो पोशीदा को भी जानता है और ज़ाहिर को भी जानता है , फिर वो तुम को तुम्हारे किये हुए काम भी बता देगा

(9) या अय्युहल लज़ीना आमनू इज़ा नूदिया लिस सलाति मिय यौमिल जुमुअति फ़स औ इला ज़िकरिल लाहि वज़रुल         बैअ ज़ालिकुम खैरुल लकुम इन कुन्तुम त’अलमून

तर्जुमा:  ए मुसलमानों ! जब जुमा के दिन नमाज़ के लिए अज़ान दी जाये तो अल्लाह के ज़िक्र की तरफ़ दौड़ पड़ो और              ख़रीद फ़रोख्त छोड़ दिया करो, अगर तुम समझ रखते हो तो तुम्हारे हक़ में ज्यादा बेहतर है

(10) फ़इज़ा कुज़ियतिस सलातु फन तशिरू फ़िल अरज़ि वबतगू मिन फजलिल लाहि वज्कुरुल लाह कसीरल लअल्लकुम तुफ्लिहून

सूरह जुमा हिंदी में

तर्जुमा: जब नमाज़ मुकम्मल ही जाए तो अल्लाह तआला के जमीन पर फ़ैल जाओ और अल्लाह की रोजी को तलाश करो और उसको अपनी कसरत से याद करते रहो ताकि इसमें कामयाबी पाओ

(11)  व इज़ा रऔ तिजारतन औ लहवनिन फज्जू इलैहा व तरूका क़ाइमा क़ुल मा इन्दल लाहि खैरुम मिनल लहवि वमिनत तिजारह वल लाहू खैरुर राज़िकीन

तर्जुमा: और जब ये तिजारत या खेल तमाशा देखते हैं तो उस की तरफ दौड़ पड़ते हैं और आप को खड़ा छोड़ जाते हैं, आप फरमा दीजिये कि जो कुछ अल्लाह के पास है, वो खेल तमाशा और खरीद फरोख्त से बेहतर है और अल्लाह सब से बेहतर रोज़ी देने वाले हैं|

अगर आपको इसके बारे में और जानना हैं तो Deenibaatein.com Link पर Click करें

Must Read:-

Leave a Comment