Naya Kapda Pehne Ki Dua | नया कपड़ा पहनने की दुआ

अस्सलाम अलैकुम दोस्तों, क्या सच में कपड़े पहनने की दुआ की dua होती है? इस्लाम में किसी काम को शुरू करने से पहले बिस्मिल्लाह पढना बताया है उसी तरह कुछ खास मोके पर खास दुआ भी बताया है

अगर आपके मन (mind) में सवाल आ रहा होगा की जब जब कपडे पहंगे तब तब कपड़े पहनने की दुआ को पढेंगे.

बिलकुल जब जब कपडे पहंगे तो दुआ पढेंगे क्युकी ये दुआ बहुत ही छोटा है जिसे पढने में 10 सेकंड से 10 सेकंड लगेगा.

या आप लिबास पहनते वक्त दुआ पढ़ सकते है मतलब कपडा पहनते पहनते दुआ भी पढ़ सकते है.

new-kapre

लिबास पहनते वक्त दुआ हिंदीमें

अल्हम दुलिल लाहिल लज़ी कसानी हाज़ा व रज़क़निही मिन गैरी हव्लिम मिन्नी वला कुव्वह

तर्जुमा : तमाम तारीफ़ अल्लाह के लिए है जिस ने मुझे ये कपडा पहनाया और मेरी ताक़त o कुव्वत के बगैर मुझ को ये अत फरमाया

लिबास पहनते वक्त दुआ अंग्रेजी में

Alhamdulil Lahil Lazi Kasani Haza Wa Razaqaneehi Min Gairi Haulim Minni Wala Quwwah

लिबास पहनते वक्त दुआ

الحمد للهيل لازي كاساني هزاع ورزاقاني من جيري حوليم ميني ولا قوه

नए कपड़े पहनने की दुआ

चलिए अब जानते है की नया कपड़े पहनने की क्या दुआ है क्या ऊपर बताए गए dua को पढ़ सकते है? हां जरुर पढ़ सकते हो, लेकिन नए कपड़े की ये स्पेशल dua है अगर आप चाहते है की ज्यादा सवाब मिले तो नया कपड़ा पहनने की दुआ को पढ़ सकते है.

नया कपड़ा पहनने की दुआ अरबी में

الحَمْدُ لِلَّهِ الَّذِي كَسَانِي مَا أُوَارِي بِهِ عَوْرَتِي، وَأَتَجَمَّلُ بِهِ فِي حَيَاتِي

नया कपड़ा पहनने की दुआ हिंदी में

अल्हम दुलिल लाहिल लज़ी कसानी मा उवारी बिही औरती व अताजम्मलू बिही फ़ी हयाती

तर्जुमा : तमाम तारीफें उस अल्लाह के लिए हैं जिस ने मुझे वो लिबास पहनाया जिस से मैं अपने सतर को छुपा सकूँ और अपनी ज़िन्दगी में जीनत कर सकूँ |

libaas-ki-dua

नया कपड़ा पहनने की दुआ अंग्रेजी में

Alhamdulil Lahil Lazi Kasani Ma Uwari Bihi Aurati Wa Atajammalu Bihi Fi Hayati

लिबास पहनते वक्त की दुआ पढ़ने के फायदे

दुआ एक अरबी शब्द है जिसका अर्थ है बुलाना या पुकारना। इसे प्रार्थना (Pray) के रूप में भी जाना जाता है। इस्लाम में इसका बहुत महत्व है। पैगंबर मुहम्मद (Peace Be Upon Him) की एक हदीस में फरमाते है: जब कोई व्यक्ति सच्चे दिल से अल्लाह से dua करता है, तो यह उसके विश्वास को मजबूत करता है। ड्रेसिंग के समय की दुआ भी बहुत फायदेमंद होती है।

दुआ सबसे शक्तिशाली और प्रभावी इबादत में से एक है। यह किसी भी समय किसी भी स्थान पर अल्लाह के साथ यकीन देता है। मुसलमान दिन और रात में कई बार अल्लाह को पुकारते हैं। पूरे पवित्र कुरान में, अल्लाह लोगों को अपने पास बुलाने के लिए प्रोत्साहित करता है क्योंकि वह अकेला है जो हमारी आशाओं, सपनों और भयों को स्थापित कर सकता है। यह न केवल अल्लाह के साथ निकटता की भावना को बढ़ाता है, बल्कि विश्वास को भी बढ़ाता है और विश्वासियों को राहत और आशा प्रदान करता है।

हमारे नबी मुहम्मद सल्लाह अलैहे वसल्लम ने हमें परिवार, भोजन, यात्रा, बीमारी, ड्रेसिंग इत्यादि जैसे विभिन्न मामलों के लिए दुआ सिखाई। हालांकि, ड्रेसिंग के समय दुआ (लिबास पेहना वक्त की दुआ) ) प्रमुख इबादत में से एक है।

मुस्लिम होने के नाते हमें लिबास पहनते के समय दुआ सहित दुआओं को याद करना चाहिए। यहां, आप इस दुआ को आसानी से पढ़ सकते हैं और इसे अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों के साथ साझा कर सकते हैं।

आज अपने कपड़े पहनने की दुआ के बारे में जाना है और भी दुआ को पढने के लिए अलग अलग पेजेज को देख सकते है और निचे कमेंट में बताए की ये पोस्ट आपको कैसा लगा ।

Leave a Comment