Namumkin Ko Mumkin Karne Ki Dua | नामुमकिन को मुमकिन की दुआ

अस्सलामु अलैकुम दोस्तो अल्लाह अपने हर बंदे का अच्छे और बुरे वक्त में इम्तिहान लेते रहते हैं। ये दुनिया जो बनी है, इसमें तमम ऐसे मुमकिन और नामुमकिन काम है, जो बिना अल्लाह तलह की मर्जी के नहीं हो सकते। इसलिए हर मोमिन को दुआ करनी चाहिए कि वो उसकी सारी मुश्किलें हल हो जाए। और जो भी उसके सामने नामुमकिन काम नजर आ रहे हैं जो उसकी पहचान से बहार हो वो आसनी से हो जाए।

अगर आपका कोई काम आपको नामुमकिन लग रहा है। और आपको नहीं लगता कि वो जल्दी हाल हो पाएगा तो आप नामुमकिन को मुमकिन बनाने की दुआ परहे। इस दुआ को पढ़ने से इंशा अल्लाह, आपके सबसे मुश्किल काम भी आसान हो जाएंगे।

जो शक अल्लाह तलह पे यकीन रखेगा तो यकीनन उसकी साड़ी मुश्किलों को और घमो को अल्लाह (स्वात) दूर करेगा। और उसकी जिंदगी बेहतर होती जाएगी। आप को अल्लाह तलह की दी हुई हर नीमत का शुक्र गुजार होना चाहिए। और साथ ही अपनी जिंदगी में आराही तकलीफो के लिए दुआ करनी चाहिए।

namumkin-ko-mumkin

अगर आप अपनी जिंदगी में ऐसा कुछ भी है जो नामुमकिन से मुमकिन बनाना चाहते हैं तो आपके लिए इस्लाम में बहुत सारे वजीफे और दुआएं हैं। आप नामुमकिन को मुमकिन बनाने का वज़ीफ़ा पारहे और इंशा अल्लाह, आपके लिए वो चीज़ मुमकिन हो जाएगी।

नामुमकिन को मुमकिन बनाने का अमल

अल्लाह ताला अपने बंदो के लिए हर चीज आसान कर देता है लेकिन बंदे को अपने रब पे पूरा यकीन होना चाहिए। अगर आप भी साफ दिल और 100% अकीदे से नामुमकिन को मुमकिन बनाने का अमल करेंगे तो इंशा अल्लाह, आपका कोई भी काम बनेगा। चाहिए आपको उसके बनने की उम्मेद हो ना हो, लेकिन आप का अपने रब पे भरोसा उस काम को पूरा करवा देगा।

namumkin-mumkin

नामुमकिन को मुमकिन बनाने का दुआ

इस अमल को बेहद साफ जगह पे करें और इसका कभी मजाक न बनाएं नहीं तो ये आपको परेशानियां में डाल देगा।

क्या वज़ीफ़ा के लिए आपकी नमाज़ की पाबंदी बेहद ज़रूरी है।

आप हर नमाज के बाद 15 बार ये दुआ परहे “या अल्लाहो या रहमानो या रहीमो या हाफिजु या नसीरू या मुइज़ू या वेकेलो”

इंशा अल्लाह, इसको पढ़ने से अल्लाह तलह आपकी मांगी हुई हर मुराद कुबूल करेगा और आप अपना हर नामुमकिन काम मुमकिन बन जाएंगे।

ये वज़ीफ़ा बेहद दमदार है और आपको इसका असर कुछ ही वक़्त में दिखेगा। इंशा अल्लाह, आपकी जिंदगी से परेशानियां खत्म होंगी और आपका मुकाबला बुलंद होगा। आज से ही इसको पढ़ना शुरू करें और इसका असर देखें।

मेरा मकसद इस्लामिक जानकारी फैलाना है और आपका मदद करना और आपकी फ़र्ज़ बनता है की इस पोस्ट को दुसरे लोगो तक पहुँचाना। खुदा हाफिज!!

Leave a Comment