Musibat ki Dua in Hindi | हर परेशानी से बचने की दुआ

अस्सलामु अलैकुम दोस्तों आज की पोस्ट में हर मुसीबत और परेशानी से बचने के लिए मुसीबत की दुआ बताने जा रहा है। जिसको पढ़कर आप भी अपने घर में होने वाली सभी प्रकार के मुश्किल और परेशानी से निजात पा सकते है।

मुस्लिम शरीफ एक हदीस है जिसमे नबी अकरम सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम फरमाते है की दुनिया मोमिन के लिये कैदखाना है और काफिर के लिये जन्नत है।

लोग कहते है की इस्लाम में आ जाओ मुश्किल और परेशानी ख़त्म हो जाएगा ऐसा नहीं है बलके इस्लाम में आने के बाद मुश्किल और परेशानी सहने की ताकत मिल जाती है।

क्युकी बच्चा पैदा होने से पहले ही उसकी तक़दीर और रिजक लिख दी जाती है जिसमे पैदा होने से लेकर और मरने तक क्या क्या करने वाला है हर एक चीज़ लिख लिया जाता है।

इसमें मुश्किल और परेशानी भी लिखी होती है इसके साथ ही लिखा जाता है की अगर परेशानी की दुआ पढ़ेगा तो उसकी परेशानी भी दूर होगी।

musibat-ki-dua

मुसीबत की दुआ क्या है?

हमारे नबी सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने हम लोगो को हिफाज़त और बरकत के लिए बहुत सारी दुआ बताए है जो हदीसो से भी साबित है। जैसे अज़ान के बाद की दुआ या इस्तिखारा की दुआ उसी तरह मुसीबत और परेशानी की दुआ भी बताया है।

जिसे आज की पोस्ट में पूरी विस्तार से बताने का प्रयास किया गया है। क्युकी एक या दो नहीं बलके चार दुआ मुसीबत से बचने और निजात पाने के लिए बताया गया है।

मुसीबत की दुआ

तो सबसे पहले अल्लाह ता’अला पर तवक्कुल करना होगा और अपने दिल व दिमाग में समझ लेना होगा की अल्लाह ही किसी बन्दे को मुसीबत में मुब्तला करता है और अल्लाह ही उस मुसीबत से छुटकारा देता है।

अब्दुल्लाह बिन कुयब रजी अल्लाह अन्हो एक अल्लाह के रसूल सल्लाह अलैहे वसल्लम से अर्ज़ की हुज़ूर मै क्या पढू परेशानी को दूर करने के लिए, मुसीबत को टालने के लिए. तो अल्लाह के रसूल फरमाते है के तुम हर सुबह और शाम तिन तिन बार के अज्कार करो जो निचे बताया गए है।

दिल में नियत करने के बाद के निचे बताए गए हर एक स्टेप को ध्यान से follow करेंगे तो इंशाल्लाह आपकी मुसीबत ख़त्म हो जाएगी।

सबसे पहले 1 या 3 या 5 बार दरूद शरीफ पढ़े।

3 बार सुरह इखलास पढ़े।

3 बार सुरह फलक पढ़े।

3 बार सुरह नास पढ़े।

फिर 1 या 3 या 5 पर दरूद शरीफ पढ़े।

यह पढ़ने के बाद एक या तिन मर्तबा यह दुआ पढ़ ले इंशाल्लाह आपकी परेशानी और मुसीबत दूर हो जाएगी।

मुसीबत से बचने की दुआ अरबी में

اَلْحَمْدُ لِلّٰہِ الَّذِیْ عَافَانِیْ مِمَّاابْتَلاَ کَ بِہ وَفَضَّلَنِیْ عَلٰی کَثِیْرٍ مِّمَّنْ خَلَقَ تَفْضِیْلاً۔

यह दुआ खासकर उस जगह पर पढ़ सकते है जहाँ पर आपको कोई दोस्त या रिश्तेदार या कोई शख्स मुसीबत में मुब्तला हुए दिखे तब इसको जरुर पढ़ना है।

अचानक आने वाली मुसीबत और परेशानी की दुआ

नाज़रीन चलिए अब जानते है की अचानक से आने वाली मुश्किल और परेशानी से कैसे निजात पा सकते है एक हदीस के माध्यम से बताने जा रहा हूँ।

सय्यदना उस्मान बिन अफ़्फ़ान रजी अल्लाहु अंहो फरमाते है और कहते है की मैंने नबी अकरम सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम से फरमाते हुए सुना की जिस शख्स ने शाम के वक़्त तिन मर्तबा ये कलामत पढ़े जो कुछ इस तरह है

परेशानी की दुआ अरबी में

بِسْمِ اللَّهِ الَّذِي لاَ يَضُرُّ مَعَ اسْمِهِ شَىْءٌ فِي الأَرْضِ وَلاَ فِي السَّمَاءِ وَهُوَ السَّمِيعُ الْعَلِيمُ

परेशानी दूर करने की दुआ हिंदी

बिस्मिल्लाहिल्लज़ी ला यज़ुरू मआ इस्मिही शेउन फ़िल अर्ज़ि वला फ़िस्समाइ व हुवस्समीउल अलीम

दुआ का तर्जुमा

अल्लाह के नाम के साथ जिसके नाम के बरकत के साथ जमीन और आसमान में कोई चीज़ नुकसान नहीं पहुँचाती और वही सुनने वाला और जानने वाला है।

परेशानी दूर करने की दुआ अंग्रेज़ी

Bismillahi alladhi la yadurru ma’ ismihi shaiun fil-ardi wa-laa fil-Samm’i wa huwa al-Samee’u al-‘Aleem

इस कलामत को पढ़ने से सुबह तक कोई बला या नुकसान या मुसीबत नहीं पहुंच सकती और जिसने ये कलामत सुबह के वक़्त तिन मर्तबा पढ़े तो शाम तक इसको अचानक कोई मुसीबत नहीं आएगी।

रावी ने बयान किया कि इस हदीस के रिवायत करने वाले अबान बिन उस्मान (रजी अल्लाहु अंहो) को फ़ालिज हो गया था तो उनसे हदीस़ सुनने वाला उनको ताज्जुब से देखने लगा।

तो उन्होंने कहा: कया हूआ, मुझे देखते क्या हो? अल्लाह की क़सम! मेंने हज़रत उस्मान (रजी अल्लाहु अंहो) पर झूठ नहीं बोला है और न हज़रत उस्मान (रजी अल्लाहु अंहो) ने रसूलुल्लाह (सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम) पर झूठ बोला है। लेकिन जिस दिन मुझे ये फ़ालिज हूआ में उस दिन गुस्से में था ओर ये कलिमात पढ़ना भूल गया था।

इस दुआ से कौन फायदा ले सकता है:

बिलाशुब्हा स़ाहिबे ईमान के लिये हर किस्म की ज़ाहिरी और बातिनी नागहानी आफतों से बचाव का ये इन्तेहाई आसान वजीफा है। शर्त ये है कि ईमान व यकीन के साथ साथ पाबन्‍न्दी भी हो।

हर क़िस्म की परेशानी से बचने की दुआ

इस दुआ का नाम है हर परेशानी हर मुसीबत और हर किस्म की मुश्किल की दुआ जो जादुई चिराग से कम नहीं है क्युकी हर शख्स किसी ना किसी मुसीबत में मुब्तला रहता है।

उसको यह दुआ पढ़ने से बहुत ज्यादा फायदा मिलेगा मगर पढ़ने वक़्त आपका तवक्कुल अल्लाह ता’अला के साथ जरुर हो।

हर क़िस्म की पारशानी की दुआ अरबी में

اَللّٰھُمَّ لَا سَھٌلَ اِلَّا مَا جَعَلٌتَہٗ سَھٌلًا وٌَ اَ نٌتَ ® تَجٌعَلُ الٌحَزٌنِ سَھٌلاً

हर क़िस्म की परेशानी से बचने की दुआ हिंदी

अल्लाहुम्मा ला सहला इल्लाह मा जा-अलतहु सहलव व अन्ता ® तज-अलुलहज़नी सहलन

दुआ का तर्जुमा

ऐ अल्लाह! कोई काम सहल या आसान नहीं जब तक की तू उसे आसान ना कर दे , और तू हर गम को आसन कर देता है।

हर क़िस्म की परेशानी से बचने की दुआ अंग्रेज़ी

Allahumma la sahla illah maa ja-alatahu sahalaw wa-anta ® taj-alulhazni sahlan

घर की परेशानी दूर करने की दुआ

दोस्तों अभी तक आपने अपनी और दूसरे के मुसीबत और परेशानी को देखते हुए पढ़ने के लिए दुआ सीख लिया लेकिन अभी घर में जब परेशानी आए तो कौन सी दुआ पढ़े इसके लिए यह दुआ पढ़ सकते है।

%e0%a4%98%e0%a4%b0-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%aa%e0%a4%b0%e0%a5%87%e0%a4%b6%e0%a4%be%e0%a4%a8%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%a6%e0%a5%81%e0%a4%86

घर की परेशानी की दुआ अरबी में

یَا حَیُّ یَا قَیُّو مُ بِرَحٌمَتِکِ اَسٌتَغِیٌثُ

घर की परेशानी दूर करने की दुआ हिंदी

या हय्यू या कय्युमु बिरहमतिकी अस्तागैसु

दुआ का तर्जुमा

ऐ जिंदा और दायेम रखने वाले अल्लाह पाक, मैं तेरी हर रहमत के वास्ते से फरयाद करता हूं।

घर की परेशानी दूर करने की दुआ अंग्रेज़ी

Ya hayyu ya qayyumu birahmatiki astagaisu

दोस्तों अगर कोई अचानक से मुसीबत या बला आए तो फ़ौरन यह दुआ पढ़ ले “बिस्मिल्लाहिल्लज़ी ला यज़ुरू मआ इस्मिही शेउन फ़िल अर्ज़ि वला फ़िस्समाइ व हुवस्समीउल अलीम”।

मुसीबत की दुआ कब पढ़ा जाए?

यह नमाज़ की तरह फ़र्ज़ नहीं है बलके नफिल है तो इसको पढ़ने का कोई भी फिक्स या मुकरर वक़्त नहीं है। लेकिन बेहतर ये की सुबह और शाम को पढ़े या सुबह फजर के नमाज़ के बाद और शाम मग़रिब के नमाज़ के बाद पढ़े।

आज की पोस्ट में आपने सबसे पहले जाना की मुसीबत की दुआ होती क्या है और इसी के साथ मुसीबत और परेशानी से बचने के लिए एक या दो नहीं बलके चार दुआ सीखा।

जो अलग आलग मुश्किल वक़्त में काम आता है इस पोस्ट से जाते जाते अपने दोस्तों और फॅमिली के साथ भी दुआ को जरुर शेयर करे ताकि उन पर जब मुसीबत आए तो यह पोस्ट को पढ़कर परेशानी से निजात पा सके।

Leave a Comment