Musafa Karne Ki Dua | मुसाफा करने की दुआ और तर्जुमा हिंदी में

अस्सलामु अलैकुम नाज़रीन अगर मुसाफा करने की दुआ तलाश कर रहे है और एक हाथ से या दो हाथ से मुसाफा करना चाहिए तो बिलकुल सही जगह पर आ गए है।

क्युकी यहाँ पर सबसे पहले मुसाफा करने की दुआ को हिंदी, अरबी और इंग्लिश में याद कराने के लिए अच्छी तरह से लिखा गया है और इसी के साथ इसके मुताल्लिक बहुत सारे हदीस और सवाल बताया गया है।

जब दो मुसलमान भाई आपस में मिलते है तो कुछ गुफ्तगू यानि बात चित करने से पहले सलाम करते है उसी को मुसाफा कहते है।

सलाम दो तरीके से आम तौर पर करते है पहले हाथ मिला कर सलाम करते है और दूसरा पास नहीं है और दूर है तो बिना हाथ मिलाए मुसाफा करते है।

musafa

मुसाफा करने से बहुत ज्यादा सवाब मिलता है और अगर आप किसी को सलाम करे तो सुनने वाले पर जवाब देना वाजिब हो जाता है।

जब मुसाफा करने लगे तो सलाम करे फिर निचे दिया गया दुआ को पढ़े:

मुसाफा की दुआ हिंदी में

यगफिरुल लाहो लना वलकुम

मुसाफा करते वक्त की दुआ अंग्रेजी में

Yagfirul laho lana walakum

मुसाफा की दुआ हिंदी तर्जुमा

तर्जुमा: या’नी अल्लाह हमारी और तुम्हारी मरिफ़रत फ़रमाए।

%e0%a4%ae%e0%a5%81%e0%a4%b8%e0%a4%be%e0%a4%ab%e0%a4%be-%e0%a4%8f%e0%a4%95-%e0%a4%b9%e0%a4%be%e0%a4%a5-%e0%a4%af%e0%a4%be-%e0%a4%a6%e0%a5%8b-%e0%a4%b9%e0%a4%be%e0%a4%a5-%e0%a4%b8%e0%a5%87

मुसाफा एक हाथ या दो हाथ से?

मुसाफा एक हाथ से करना चाहिए या दोनों हाथो से करना है तो सही हदीसों की रोशनी में दोनों तरीको से मुसाफा करना सही है। हमें दो तरीके से मुसाफा करने की दलील मिलती हैं। इमाम बुखारी का भी यही अकीदा था।

हदीस में मुसाफा करने की दुआ

सूलुल्लाह (ﷺ) ने फ़रमाया “जब मोमिन दूसरे मोमिन से मिल कर सलाम करता है और उस का हाथ पकड़ कर मुसाफा करता है, तो उन दोनों के गुनाह इस तरह झड़ते हैं जैसे दरख्त के पत्ते गिरते हैं।”

रसूलुल्लाह (ﷺ) ने फ़रमाया: “जब दो मुसलमान आपस में मिलते हैं और मुसाफा करते हैं, तो जुदा होने से पहले उन दोनों की मगफिरत कर दी जाती है

रसूलुल्लाह (ﷺ) जब किसी को रुख्सत फर्माते, तो उस का हाथ अपने हाथ में ले लेते और उस वक़्त तक (उसका हाथ) न छोड़ते, जब तक के वह आप के हाथ को खुद न छोड़ दे।

दोस्तों इसी तरह का इस्लामिक दुआ जानकारी सीखना चाहते है तो इस पोस्ट को अपने सोशल मीडिया में जरुर शेयर करे ताकि दुसरे लोगो को सवाब कमाने का जरिया मिल जाए.

Leave a Comment