Hajj Ki Dua | हज की दुआ हिंदी अंग्रेजी और अरबी में

अस्सलामु अलैकुम मेरे प्यारे अजिज भइओ बहनो हज की दुआ को जानना आपके लिए बेहद जरूरी है, अगर आप हज करने को जा रहे हैं, क्यूंकि यह दुआ करते वक्त सबसे ज्यादा पढी जाती है।

इसलिए आज की इस पोस्ट में हम आपको हज की दुआ हिंदी में में और बाकी भाषाओं बताने वाले हैं.

वैसे तो यह बात हर हज को जाने वाला जानता है, कि हज के दौरान हमें हज की दुआ भी पढ़नी होती है, जिसके बिना हज का वो औहदा नहीं रहता जो औहदा असलियत में है।

hajj-ki-dua

हज के दौरान हज की दुआ पढ़ना काफी जरूरी होता है, इसलिए चलिए जानते हैं

लेकिन आज की दुआ को जानने से पहले मैं आपको बता दूं कि हज की दुआ को तलबियाह भी कहते हैं, जिसको लोग अपने आसानी के लिए हज की दुआ के नाम से बुलाते हैं.

हज की दुआ को आपको हज को जाने के पहले पढ़ लेने हैं, और फिर जब भी आपके जहन में हज की दुआ आए तब आपको पढ़ लेनी है, यानी की हज के दौरान कहीं पर भी आप हज की दुआ (तलबियाह) पढ़ सकते है

हज की दुआ अरबी में

“لَبَّيْكَ اللَّهُمَّ لَبَّيْكَ، لَبَّيْكَ لَا شَرِيكَ لَكَ لَبَّيْكَ، انَّالْحَمْدَ، وَالنِّعْمَةَ، لَكَ وَالْمُلْكَ، لا شَرِيكَ لَكَ”

हज की दुआ हिंदी में

“लब्बैका अल्लाहुम्मा लब्बैक, लब्बैका ला शरीका लका लब्बैक, ईन्नल-हम्दा वन्नि’ मता लका वल-मुल्क, ला शरीका लक।”

hajj-ki-dua-1

हज की दुआ तर्जुमा

ऐ अल्लाह! मैं तेरी पुकार पर तेरे दरबार में हाजिर हूँ, तेरा कोई साझी नहीं है, मैं तेरे दर पर हाजिर हूँ, बेशक, तमाम तारीफें और सारी नेअमतें तेरे लिए हैं, बादशाहत तेरे ही लिए है, तेरा कोई साझी नहीं।

दोस्तों जैसा कि मैं हमेशा कहता हूं कि हमें हमेशा किसी भी दुआ को पढ़ने के साथ-साथ उसका मतलब भी जानना जरूरी है, इसलिए हमने इस दुआ का तर्जुमा आपको बता दिया।

हज की दुआ इंग्लिश में

“Labbayk Allaahumma labbayk, labbayk laa shareeka laka labbayk, ‘innal-hamda, wanni’mata, laka walmulk, laa shareeka laka.”

हज की दुआ यानी लब्बैक अल्लाहुम्मा लब्बैक दुआ हज को जाते वक्त एहराम बांधने के बाद से ही पढ़ना शुरू कर दिया जाता है, इस दुआ का जवाब अल्लाह और फरिश्ते भी देते हैं, इसलिए इस दुआ की अहमियत और ओहदा काफी ज्यादा आला है।

आज हमने आपको लब्बैक अल्लाहुम्मा लब्बैक दुआ हिंदी में में बताया यकीनन आपको यह दुआ सही से समझ में आ गई होगी।

अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे शेयर करना ना भूलें और ऐसे ही इस्लामिक जानकारी हासिल करने के लिए duanamaz.com को सपोर्ट करें।

Leave a Comment