अस्सलामु अलैकुम मेरे प्यारे अजिज भइओ बहनो आज हम आप लोगों के लिए लेकर आए हैं घर की हिफाजत की दुआ अगर आप लोग सर्च कर रहे हैं तो आप लोग बिल्कुल ठीक जगह पर आए हैं
अपने घर की हिफाज़त करना हर इंसान का सबसे पहला मक़सद होता है। अगर आप को डर है कि आपका दुश्मन आपके घर में शैतानी कर्तब या काला जादू कर देगा और आपकी रोजी बांध देगा तो जरूरी है कि आप सबसे पहले अपने घर की हिफाजत करे। इसके लिए आपको घर की हिफाजत के लिए दुआ करनी चाहिए ये दुआ बेहद असरदार है और आपके घर के साथ-साथ सेहत की भी हिफाज़त करेगी। इंशा अल्लाह, आपके घर के ऊपर कोई भी मुसिबत नहीं आने देगी।
घर की हिफाजत के लिए वजीफा
घर की हिफाजत के लिए वजीफा नीचे दिया हुआ है। इसको जैसा बताया गया है वैसे ही परहे और कुछ ही दिनों में इसका असर देखे
हर जुमा की नमाज के बाद आप वजीफा को पारहे हैं।
आप एक मर्तबा दुरूद शरीफ परहे।
एक मर्तबा सूरा फातिहा परहे।
एक मर्तबा आयत-उल-कुरसी परहे।
और एक बार चारो कुल बिस्मिल्लाह हिर रहमानिर रहीम के साथ परहे (सूरह काफिरों, सूरह इखलास, सूरह फलक और सूरह नास)।
और अपने घर का तसव्वुर करके दयरा बनते हुए दम करदे।
इन शा अल्लाह, इस बेहद कीमती निजाम से आपके घर की सबसे अच्छी हिफाजत होगी।
जैसे ही आप अपने घर का तसव्वुर करके हिसार बनाएंगे, आपका घर अल्लाह (स्वत) की अमान में अजायेगा और उसका कभी किसी की बुरी नजर नहीं लगेगी।
आप अमल को हर जुमा कर सकते हैं।
अक्सर आपको फ़िक्र होती है कि आप पूरे दिन घर से बहार है तो आपकी गैर हाज़री में आपका घर दुश्मन की नज़र में रहेगा। ना सिर्फ दुश्मन बल्की बालाओ और जिन्न की नज़रों के भी सामने रहेगा। इसके लिए जरूरी है कि आप अपने घर को पहले से ही महफूज कर ले। आप जब ये अमल करेंगे आपका घर इंशा अल्लाह, हिफाजत में अजायेगा। आपको किसी तरह की परेशानी नहीं आएगी। कई बार आपका घर अकेला होने की वजह से उससे जिन्नात अपना बसेरा बना लेते हैं, लेकिन जब आप उसकी हिफाजत करेंगे तो इंशा अल्लाह, कोई भी असर नहीं आएंगे।
मेरा मकसद इस्लामिक जानकारी फैलाना है और आपका मदद करना और आपकी फ़र्ज़ बनता है की इस पोस्ट को दुसरे लोगो तक पहुँचाना। खुदा हाफिज!!