Dimag Tez Karne Ki Dua | दिमाग तेज करने की दुआ

अस्सलामु अलैकुम नाज़रीन आज हम लेकर आए हैं दिमाग तेज करने की दुआ हर शक्स और बच्चा चाहता है कि उसका जहर तेज हो। ज़्यादतर बचे जिनको इम्तिहान से गुज़रना हिस्सा है वो काफ़ी कुछ याद करते हैं और सबके को समझ से समझते हैं।

उनके लिए ज़हन का तेज होना बेहद जरूरी है। अगर आपको लगता है कि आपकी औलाद थोड़ी अकाल से कमज़ोर है और उसे सबक जल्दी याद नहीं होते या पराई में उसका दिमाग और बच्चों की तरह नहीं चलता तो आप ज़हन को तेज करने की दुआ परहे। जब आप ये ज़हन को तेज़ करने की दुआ कर लें उसके ऊपर दम करेंगे तो इन शा अल्लाह, आपके बच्चे का दिमागी तवाज़ु और बेहतर होगी और वो तेज़ दिमाग का हो जाएगा।

%e0%a4%a6%e0%a4%bf%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%97-%e0%a4%a4%e0%a5%87%e0%a4%9c-%e0%a4%95%e0%a4%b0%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%a6%e0%a5%81%e0%a4%86

दिमाग तेज करने की दुआ

कई बार ऐसा होता है कि उमर के साथ आपका जेहन कमजोर होता है। आप चीज भुलने लगते हैं और आप कितनी कोशिश करते हैं याद करने की आपको चीज याद नहीं आती। आप परेशान ना हो। जब किसी की उमर बढ़ती है तो दिमाग थोड़ा से कमज़ोर हो जाता है। आप दिमाग के लिए वजीफा परहे और इन शा अल्लाह, आप देखेंगे कि आप का जेहन पहले से अच्छा काम करने लगेंगे। जी हां, दिमाग के लिए वजीफा की मदद से आपको भुलने की तकलीफ धीरे-धीरे खत्म हो जाएगी।

अगर आप कॉलेज में है और आपका पर है में बिलकुल मन नहीं लगता और आपका ज़हान इधर उधर भागता है तो आपको ज़रूरत है कि आप ज़हान को तेज़ करने का वज़ीफ़ा परहे। जब आप ये ज़हान को तेज़ करने का वज़ीफ़ा पारेंगे तो इन शा अल्लाह, आपका ज़हान सिर्फ और सिर्फ परहाई में लगेगा। ये वज़ीफ़ा बहुत तेज़ है और आपको इसका असर तुरंत दिखाई देगा। आप परेशान ना हो और साफ दिल और नीक नियत से इसको करे। आपको इसका फ़ायदा बहुत जल्दी मिलेगा। आपका ध्यान पर है में लगेगा और आपका दिमाग भी तेज हो जाएगा और आपके नंबर भी अच्छे आने लगेंगे।

dimag-ki-dua

दिमाग की तेजी के लिए दुआ नीचे लिखी है –

  1. आप बिस्मिल्लाह हीर रहमानिर रहीम के साथ 7 मर्तबा आलम नशरह परहे।
  2. और 7 मर्तबा किशमिश पे दम करे।
  3. और 7 दाना रोज़ाना निहार मुह खा ले।
  4. इंशा अल्लाह, आपका ज़हन तेज़ काम करने लगेगा।
  5. अगर आपको 7 दिन के अंदर अपने आप में फर्क महसूस लगेगा

कई मर्तबा ऐसा होता है कि बच्चों का या बुरा का दिमाग उतना तेज नहीं होता जितना होना चाहिए। अगर आपको लगता है कि आपके किसी मिलने वाला का दिमाग में कोई कमजोरी है तो आप दिमाग की तेज के लिए दुआ उनके लिए परहे और उनके किशमिश खिले।

दोस्तों मुझे उम्मीद है की आज की पोस्ट जिसमे दिमाग तेज करने की दुआ सिखने को मिला जो बहुत पसंद आया होगा।

Leave a Comment