Best wazifa in hindi – wazifa ke fayde

दोस्तों आज हम आपके लिए लाये है Best wazifa जिसमे आपको मालूम होगा की मुशीबत परेशानिया से दूर कैसे होये और साथ ही अपने मंज़िल तक पहुंचने में कामयाबी हासिल कैसे करे और अल्लाह को खुश कैसे करे जिससे हमारी सारी दुआ क़ुबूल होंगी इंशाल्लाह , आज हम इसमें Ar rahimu , Ya allahu , Al kuddus के wazifa पढ़ने के फायदे जानेंगे

Ya – allahu padhne ka Best wazifa In Hindi

Best wazifa in hindi – जो शक्श रोज़ाना Ya – allahu जवाल के बाद इस इस्म को कसरत से पढ़ेगा इंशाल्लाह उसका दिल रूहानी अमराज़ से पाक होगाजो शक्श अल्लाह का मुहब्बतें इलाही के वजह से Ya – allahu का जीकर करेगा और शक नहीं करेगा वह सिद्दिक़ीन में से होगा ला इलाज़ मरीज़ ब-कसरत Ya – allahu का विर्द रखे और उसके बाद शिफा की दुआ मांगे उसको सिफाये कामिल नसीब होंगी दिल से तमाम दुःख परेशानिया दूर होजाएग और अज़म व यकीं कुव्वत नसीब होगी जो शक्श रोज़ाना एक हज़ार बार Ya – allahu पढ़ेगा इंशाल्लाह कमाले यकीन नसीब होगा और आपको अपनी मंज़िल तक पूछने में कामयाबी हासिल होगी और अल्लाह बहुत खुश होंगे और आपकी दुआ क़ुबूल होगी इंशाल्लाह

Roza rakhne ke fayde jaanne ke liye yaha click kare

Ar – rahimu padhne ka wazifa

Best wazifa in hindi – जो शक्श हर रोज़ Ar – rahimu यह इसम को पांच सौ बार पढ़ेगा वो दौलत पायेगा जो शक्श जो शक्श सुबह की नमाज़ के बाद Ar – rahimu पांच सौ बार पढता है वह हर हाज़त से गनी रहेगा जो इसका कसरत से विर्द करता है वह मुस्तज़बूत -दावात बन जाता है और ज़माने के मसाइब से महफूज़ रहता है जो शक्श रोज़ाना हर नमाज़ के बाद सौ बार Ar – rahimu पड़ेगा तमाम दुनियावी आफतो से इंशाल्लाह महफूज़ रहेगा और तमाम मखलूक उस पैर मेहरबान हो जायेगी इससे आपकी सारी मुशीबतें दूर हो होजायेगी

Islamic jaankari janne ke liye yaha click kare

Al – kuddus padhne ka wajifa 

इसका जो शक्श दुश्मन से बचने के लिए भागते वक़्त Al – kuddus पढ़ेगा कसरत से वह हमेशा मसहफ़ूज़ रहेगा जो शक्श रोज़ाना जवाल के बाद Al – kuddus को कसरत से पढ़ेगा इंशाल्लाह उसका दिल रूहानी अमराज़ से पाक होगा जो शक्श इसका ज्यादा जीकर करेगा वो कभी नहीं थकेगा जो शक्श Al – kuddus तीन सौ उन्नीस बार शिरनी पर पढ़कर दुश्मनो को खिलायेगा तो दुश्मन मेहरबान हो जाए अगर कोई इसको रात के आखिरी हिस्सों में एक हज़ार बार पढ़े तो बिमारी और बला उसके जिस्म से दूर हो जाती हैं

उम्मीद है आपको ये जानकारी बहुत अच्छी लगी होंगी अगर आपके के मन में कोई शिकायत या सुझाव है तो कमेंट जरूर करे 

ALLAH HAFIZ

Leave a Comment