Aaina Dekhne Ki Dua in Hindi | शीशा देखने की दुआ हिंदी में

अस्सलामु अलैकुम दोस्तों आज की पोस्ट खास उनलोगों के लिए है जो ज्यादा शीशा में अपने चेहरे को देखते है क्युकी यहाँ पर आइना देखने की दुआ सिखाया जा रहा है।

जी हाँ दोस्तों आइना देखते देखते भी अपने लिए एक खास दुआ माँग सकते है जो निचे हिंदी, इंग्लिश और अरबिक भाषा में अच्छी तरह से बताया गया है।

यहाँ पर एक शब्द को समझना होगा जिसका नाम है आइना जिसको और दो शब्द के नाम से जाना जाता है. जिसमे आइना को शीशा और Mirror भी कहा जाता है।

mirror-dekhne-ki-dua

आइना देखने की दुआ

दुनिया में ऐसा कोई भी इन्सान नहीं है जो अपना चेहरा शीशा में नहीं देखता हो। बच्चे से लेकर जवान और जवान से लेकर बुढ़ापा तक सब कोई आइना देखता ही है।

इस्लाम एक ऐसा दीन है जिसमे हिफाज़त के हवाले से सैकड़ो दुआ अलग अलग मौके पर पढ़ना को दिया गया है

आइना देखने की दुआ अरबी में

اللَّهُمَّ أَنْتَ حَسَّنْتَ خَلْقِي فَحَسِّنْ خُلُقِي

आइना देखने की दुआ हिंदी में

अल्लाहुम्मा अन्ता ‘हस्सन-ता ख़ल-क़ी फ़ ‘हस्सिन ख़ुलूक़ी

आइना देखने की दुआ अंग्रेजी में

Allaahumma Anta Hassanta Khalqee Fahassin Khuluqee.

आइना देखने की दुआ तर्जुमा

ए अल्लाह! तूने मेरी शक्लो सूरत बेहतर बनायी है तो मेरी सीरत (अखलाख) भी बेहतर बना दे।

%e0%a4%86%e0%a4%87%e0%a4%a8%e0%a4%be-%e0%a4%a6%e0%a5%87%e0%a4%96%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%a6%e0%a5%81%e0%a4%86

आइना देखने की फ़ज़ीलत

कुछ लोग ऐसा भी होते है जो आइना में अपना चेहरा को देख कर तकब्बुर करने लगते है जो अल्लाह ता’अला को बिलकुल भी पसंद नहीं है। इसलिए यह दुआ तकब्बुर से बचने में मदद करती है।

इस दुआ को पढ़ने से अज्र और सवाब मिलेगा

चेहरे पर नूर आएगा

इसके पढ़ने से हमारे दिल की हालत सुधरेगी और अल्लाह हमारे इखलाक भी दुरुस्त करेगा

नाज़रीन आज की पोस्ट आप सभी को कैसा लगा शीशा देखने की दुआ बताई गयी है जिसमे तिन भाषा में लिखा गया है जिससे आसानी से यह दुआ याद हो जाए।

अगर इसी तरह का इस्लामिक दुआ तरीका सीखना चाहते है तो इस पोस्ट को अपने सोशल में द्वारा दोस्तों को जरुर शेयर करे।

Leave a Comment