सफर की दुआ तर्जुमा साथ हिंदी अंग्रेजी और अरबी में

अस्सलामु अलैकुम मेरे प्यारे अजिज भइओ बहनो आज हम आपके लिए लेकर आये है सफ़र की दुआ जिससे आप सभी लोगो को ये जानकारी मिलेगी की सफ़र की दुआ पढ़ना कितना जरूरी और कितना फायदे मंद होता है

हदीस में बताया गया है कि जब कोई व्यक्ति घर से निकलता है तो उसे दूसरी दुनिया तक की सफ़र की सुरक्षा के लिए अल्लाह की पनाह मांगनी चाहिए। सफ़र की दुआ इस्लामिक धर्म में एक बहुत ही महत्वपूर्ण दुआ है जो एक व्यक्ति को सफर के दौरान सुरक्षा और सुख-शांति की कामना करती है। यह दुआ अल्लाह के सामने आपकी मांग करती है कि वह आपको सफर के दौरान संरक्षित रखे और आपको सफलता प्रदान करे।

सफ़र की दुआ के बहुत से लाभ हैं। यह दुआ उस व्यक्ति को सुरक्षित रखती है जो एक दूसरे शहर या देश की यात्रा पर जाता है। यह दुआ उन लोगों के लिए भी महत्वपूर्ण होती है जो अपने दोस्तों या परिजनों के साथ ट्रिप पर जाते हैं।

इस दुआ के जाप के द्वारा, व्यक्ति को उसके सफर के दौरान होने वाली उत्पीड़नों और मुसीबतों से बचाया जा सकता है। यह दुआ उसके सफर में आने वाली किसी भी आपदाओं से उसे बचाने में सक्षम होती है। इस दुआ के जाप से व्यक्ति के सफर का मकसद पूर्ण होता है और वह सफलता के साथ वापस लौटता है।

%e0%a4%b8%e0%a4%ab%e0%a4%b0-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%b9%e0%a4%bf%e0%a4%ab%e0%a4%be%e0%a4%9c%e0%a4%a4-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%a6%e0%a5%81%e0%a4%86

आप अपने सफर को जब भी सुरु करें तो चाहे वो किसी चीज से सफर है जैसे की बस ट्रैन मोटर साइकल या कार में या आप कोई सी भी गाडी में सफर के दरमियान बैठे तो निचे दिए गए दुआ को जरूर पढ़ लें आप के सुविधा के लिए हमने इन दुआओं को हिंदी और उर्दू में लेकर आये है|

आप जब भी जहाज या कस्ती से सफर कर रहे हो तो उस पर सवार होने से पहले आप यह दुआ जरूर पढ़ ले यह दुआ पढ़ने के बाद इन्शाह अल्लाह आप अपने सफर में कामयाब रहेंगे और महफूज भी रहेंगे|

सफ़र की दुआ निम्नलिखित है:

Safar ki Dua in Hindi

“अल्लाहुम्मा इन्ना नस्तउदुबिका मिन लल्खूबुर वर्रंद वस्सऊऊफ”

Safar ki Dua in Arabic

“اللّٰہُمَّ اِنَّا نَسْتَدُوبِکَ مِن لَلْکُبْرَ وَرَندُوْسُف”

Safar ki Dua in English

“Allahumma inna nastaudubika min lalkhubur warrand wassouf”

इस दुआ का मतलब है तर्जुमा

“हे अल्लाह, हम आपकी मदद मांगते हैं, आपसे माफ़ी मांगते हैं, आप पर भरोसा करते हैं, आपको अच्छी तारीफ़ देते हैं, आपका शुक्रिया करते हैं, हम आपको अस्तग़फ़ार करते हैं, हम आपको छोड़कर उसको नहीं तोड़ते जो आपका वादा तोड़ता है।”

%e0%a4%b8%e0%a4%ab%e0%a4%b0-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%a6%e0%a5%81%e0%a4%86

इस दुआ के कुछ फायदे हैं

  • सफ़र के दौरान दुआ करने से आप अल्लाह की हिफाजत में रहते हैं।
  • इस दुआ का जाप करने से सफ़र के दौरान किसी भी मुसीबत से बचा जा सकता है।
  • इस दुआ के जाप से सफ़र के दौरान आपका ध्यान लगता है
  • यह दुआ सफ़र के दौरान सुरक्षा के लिए मांगी जाती है।

मेरे प्यारे भाइयों और बहनो कैसी लगी आपलोगो सफ़र की दुआ ये आप हमें जरूर बताएं और इस दुआ को अपने दोस्तों या रिस्तेदारो से जरूर Share करें और अगर आपको हमसे कोई सवाल पूछना हो तो आप हमें Comment करके पूछ सकते है| (खुदा हाफ़िज़)

Leave a Comment