Doodh Peene Ki Dua | दूध पीने की दुआ और फ़ायदे हिंदी में

अस्सलामु अलैकुम मेरे प्यारे अजिज भइओ बहनो आज हम आपके लिए लेकर आये है हम अक्सर दूध तो पीते ही हैं, लेकिन क्या आपको दूध पीने की दुआ मालूम है क्यूंकि इस पोस्ट को हमने इसीलिए लिखा है ताकि आप इसके जरिये आसानी के साथ दूध पीने की दुआ को सीख सकें।

दोस्तों आज के समय में मोबाइल और इन्टरनेट की वजह से बहुत सारे लोग busy रहने लगे है जिसकी वजह से बहुत बार दूध पीने की दुआ ही पढ़ना भूल जाते है।

लेकिन इसको भूलने की आदत ना बनाए और छोटी छोटी काम करके भी सवाब कमाने की कोशिश करे मगर यह सिर्फ सवाब के लिए दुआ नहीं है। बलके इसको पढ़ने से दूध में बरकत और पिने वाला मजबूत होता है।

doodh-ki-dua

इसीलिए दूध के बारे में नबी सल्लल्लाहु अलैहे वसल्लम ने फ़रमाया है की “गाय का दूध पिया करो क्युकी गाय के दूध में हर बीमारी से सिफ़ा (Cure) निज़ात है“। और इसी के साथ फ़रमाया गया है की “दूध के अलावा कोई ऐसी चीज़ नहीं है जो खाने और पिने दोनों की जरुरत पूरी कर सके।”

दूध पीने की दुआ हिंदी में

” अल्लाहुम्मा बारिक लना फ़ीहि व ज़िदना मिनहु “

तर्जुमा: – ए अल्लाह ! हमारे लिए इसमें बरकत अता फरमा और हमें इससे ज्यादा दे।

दूध पीने की दुआ अरबी में

اَللّٰهُمَّ بَارِكْ لَنَا فِيْهِ وَزِدْنَا مِنْهُ

दूध पीने की दुआ अंग्रेज़ी में

Allaahumma baarik lanaa feehi wa zidnaa minhu

%e0%a4%a6%e0%a5%82%e0%a4%a7-%e0%a4%aa%e0%a5%80%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%a6%e0%a5%81%e0%a4%86

दूध पीने के फायदे

  1. दूध एक अमूल्य प्रोटीन स्रोत है जो शरीर की मांसपेशियों को विकसित करने में मदद करता है।
  2. दूध में कैल्शियम, विटामिन डी, और अन्य पोषक तत्व होते हैं, जो हड्डियों और दाँतों के लिए लाभप्रद होते हैं।
  3. दूध में मौजूद विटामिन ए के कारण दूध पीने से आंखों के लिए भी फायदेमंद होता है।
  4. दूध अनेक विटामिन और मिनरल्स का एक संपूर्ण स्रोत होता है जो शरीर के लिए आवश्यक होते हैं।
  5. दूध में मौजूद लैक्टोफेरिन जैसे अंती-माइक्रोबियल प्रोटीन होते हैं, जो संक्रमण से लड़ने में मदद करते हैं।
  6. दूध एक अच्छा हाइड्रेशन स्रोत होता है, जो शरीर को ऊर्जा प्रदान करता है और उसे संतुलित रखता है।
  7. दूध में मौजूद विटामिन बी12 शरीर के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है जो न्यूरोलॉजिकल फंक्शन बनाए रखने में मदद करता है।

इसलिए, दूध एक बहुत ही पौष्टिक आहार है

दूध या किसी और चीज़ को कैसे पीना चाहिए?

इस्लाम में दूध या किसी और चीज़ को फूंक-फूंककर पीने से मना किया गया है।

दूध या और किसी पीने वाली चीज़ को एक साँस में नहीं पीना चाहिए, बल्कि इसे 2-3 साँस में पीना चाहिए और दूध पीते वक़्त दूध पीने की दुआ को जरूर पढ़ना चाहिए।

उम्मीद करते हैं आपको दूध पीने की दुआ की यह पोस्ट पसंद आई होगी। आपसे गुज़ारिश है कि आप इस पोस्ट को अपने साथियों के साथ जरूर शेयर करें।

Leave a Comment