Astaghfar Ki Dua -अस्तगफार की दुआ अस्तगफार की फजीलत हिंदी में

अस्सलामु अलैकुम मेरे प्यारे अजिज भइओ बहनो आज हम आपके लिए लेकर आये है अस्तगफार की फजीलत दुआ हिंदी में तौबा अस्तगफार का मतलब अल्लाह पाक से मांफी मागना है और अल्लाह पाक अस्तगफार यानी मांफी मागने से बहुत खुश होता है और अस्तगफार पढने से अल्लाह पाक सभी गुनाहों को मांफ कर देता है

हुजुर नबी करीम सल्लल्लाहहु अलैहि सल्लम ने फ़रमाया, जो हमेशा अस्तगफार करता रहे अल्लाह पाक उसके रंज व् गम से तंगी से निजात देकर ऐसी जगह से रोजी देता है कि जहाँ से वहम व् गुमान भी नहीं होता है

%e0%a4%85%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%a4%e0%a4%97%e0%a4%ab%e0%a4%be%e0%a4%b0-%e0%a4%a6%e0%a5%81%e0%a4%86

तौबा और अस्तगफार दुआ के कई फायदे होते हैं, निम्नलिखित में से कुछ फायदे शामिल हैं

  • गुनाहों से माफ़ी: तौबा और अस्तगफार के जरिए आप अपने गुनाहों से माफ़ी मांग सकते हैं और अपने अन्यायों को सुधार सकते हैं।
  • ध्यान केंद्रित करना: तौबा और अस्तगफार दुआ के जरिए आप अपने दिमाग को शांत कर सकते हैं और अपने जीवन को स्पष्ट कर सकते हैं।
  • आत्म संयम: अस्तगफार के जरिए आप आत्म संयम का विकास कर सकते हैं जो आपको निरंतर शांति और स्थिरता के अनुभव में मदद कर सकता है।
  • मानसिक स्वास्थ्य: तौबा और अस्तगफार के जरिए आप अपने मानसिक स्वास्थ्य को सुधार सकते हैं और अपनी दुखी या तंग अवस्था से राहत पा सकते हैं।
  • सकारात्मक सोच: तौबा और अस्तगफार दुआ के जरिए आप एक सकारात्मक सोच विकसित कर सकते हैं जो आपको नए और बेहतर विकल्पों को ढूंढने में मदद कर सकता है।

हुजुर नबी करीम सल्लल्लाहहु अलैहि सल्लम ने फ़रमाया कि इब्लिस ने परवरदिगारे आलम से कहा कि मुझे तेरी इज्जत व् जलाल की कसम, जब तक इंसान की जान में जान है, मैं उसे गुमराह करता रहूँगा अल्लाह पाक ने उसको जवाब दिया कि मुझे कसम है अपनी बुजुर्गी और बढाई की, मैं भी उन्हें बख्शता रहूँगा, जब तक मुझ पर तौबा अस्तगफार करते रहेंगे

अस्तगफार की फजीलत

अल्लाह पाक ने फरमाया क़यामत के दिन लोगो को बड़े बड़े दर्जे मिलेंगे, जिनको लेकर कहेंगे, इलाही, यह दर्जे हम को कैसे मिल गए, हमारे तो ऐसे अमाल नहीं थे अल्लाह पाक फ़रमाएंगे कि तुम्हारी औलाद जो तुम्हारे लिए अस्तगफार करती थी, यह उसकी वजह से है

अल्लाह पाक ने फरमाया गुनाहों से तौबा अस्तगफार करने की वजह से, आदमी ऐसा हो जाता है, जैस गुनाह किया ही नहीं

हुजुर नबी करीम सल्लल्लाहहु अलैहि सल्लम बावजूद मासूम होने के, दिन में सत्तर बार से अस्तगफार फरमाते थे और नीचे लिखी तौबा अस्तगफार की दुआ को पढ़ते थे

अस्तगफार की दुआ हिंदी में

“अस्तग्फिरुल्ला-हल्लजी ला इला-ह इल्ला हुवल-हय्युल कययूमु व् अतुबु इलैही”

अस्तगफार की दुआ का तर्जुमा हिंदी में

मैं बख्शिश चाहता हु उस अल्लाह से, जिस के सिवा कोई मावूद नहीं, मगर वही हमेशा जिन्दा रहेगा और मै उसी की तरफ मुतवज्जह हूं

अस्तगफार की दुआ अंग्रेज़ी में

“Astagfirullah-hallaji la ila-ha illa huwal-hayyul qayyumu wa atbu ilahi”

अस्तगफार की दुआ का तर्जुमा अंग्रेज़ी में

main bakhshish chaahata hu us allaah se, jis ke siva koee maavood nahin, magar vahee hamesha jinda rahega aur mai usee kee taraph mutavajjah hoon

अस्तगफार की दुआ अरबी में

“استغفر اللہ حلجی لا الہ الا ھوال حی القیوم و اطبو الٰہی”

अस्तगफार की दुआ का तर्जुमा अरबी में

میں اللہ سے معافی چاہتا ہوں جس کے سوا کوئی وجود نہیں لیکن وہ ہمیشہ زندہ رہے گا اور میں اس کی طرف رجوع کرتا ہوں۔

%e0%a4%85%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%a4%e0%a4%97%e0%a4%ab%e0%a4%be%e0%a4%b0-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%a6%e0%a5%81%e0%a4%86

अल्लाह पाक रहीम करीम है ऐसे में अल्लाह पाक अपने बन्दे के अस्तगफार करने से बहुत खुश होता है आइये जाने अस्तगफार के फायदे

  • अस्तगफार के फायदे में से एक फायदा है दिलो में जंगो की सफाई हो जाती है
  • तौबा अस्तगफार पढने का दुसरा फायदा परेशानीयो एंव तंगियों से रूहानी इलाज
  • अस्तगफार पढने से आपके लिए रहमत का दरवाजा खुलता है
  • इस्तिग्फार करने वाले की दुआ अल्लाह पाक जरुर काबुल करता है
  • अस्तगफार पढने वाले पर “अल्लाह रहमत की बारिश करता है”
  • ऐसी जगह से रोजी देता है कि जहाँ से वहम व् गुमान भी नहीं होता है

दोस्तों अगर आपको ये इनफार्मेशन अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें और अगर आपको हमसे कोई इस्लामिक रिलेटेड सवाल पूछ न हो तो ईमेल या कमेंट करें |

Leave a Comment